Question :

‘वाचस्पति’ किस समास का समस्त पद है?


A) नञ् तत्पुरुष
B) अलुक् तत्पुरुष
C) संबंध तत्पुरुष
D) बहुव्रीहि

Answer : B

Description :


‘वाचस्पति’ अलुक् तत्पुरुष समास है, इसका विग्रह – वाचस् (वाच का) पति। अलुक् तत्पुरुष समास में कारक चिन्ह का लोप नहीं हुआ है। इसके अन्य उदाहरण है – मनसिज, निश्चिर, आत्मेपद् आदि। नञ् तत्पुरुष में पहला खण्ड नकारात्म (न-उपसर्ग) होता है, जैसे- अनादि, अन्याय, नास्तिक, निर्देश, निर्बल।

सम्बन्ध तत्पुरुष में कारक चिह्र का ‘का’, ‘की’, ‘के’, का लोप हो जाता है,

जैसे – नरेश, राष्ट्रपति, सेनापति, विभागाध्यक्ष, गंगाजल. दीनानाथ।


Related Questions - 1


‘ कनफटा ’ किस समास-भेद का उदाहरण है-


A) बहुव्रीहि
B) द्वंद्व
C) अव्ययीभाव
D) कर्मधारय

View Answer

Related Questions - 2


द्विगु समास का उदाहरण है-


A) माता-पिता
B) यथाशक्ति
C) नवग्रह
D) पीताम्बर

View Answer

Related Questions - 3


समास के भेद हैं-


A) तत्पुरुष समास, समबन्ध बोधक समास, द्वअर्थी समास
B) कर्मधारय समास, द्विगु समास, तत्पुरुष समास
C) कर्मधारय समास, समुच्चय बोधक समास, तत्पुरुष समास
D) सम्बन्ध बोधक समास, द्विअर्थी समास, बहुव्रीहि समास

View Answer

Related Questions - 4


'व्यर्थ' में कौन-सा समास है?


A) द्विगु
B) द्वन्द्व
C) अव्ययीभाव
D) तत्पुरुष

View Answer

Related Questions - 5


‘ धनुर्बाण ’ में किस तरह का समास है?


A) तत्पुरुष
B) बहुव्रीहि
C) कर्मधारय
D) द्वन्द्व

View Answer