Question :

‘वाचस्पति’ किस समास का समस्त पद है?


A) नञ् तत्पुरुष
B) अलुक् तत्पुरुष
C) संबंध तत्पुरुष
D) बहुव्रीहि

Answer : B

Description :


‘वाचस्पति’ अलुक् तत्पुरुष समास है, इसका विग्रह – वाचस् (वाच का) पति। अलुक् तत्पुरुष समास में कारक चिन्ह का लोप नहीं हुआ है। इसके अन्य उदाहरण है – मनसिज, निश्चिर, आत्मेपद् आदि। नञ् तत्पुरुष में पहला खण्ड नकारात्म (न-उपसर्ग) होता है, जैसे- अनादि, अन्याय, नास्तिक, निर्देश, निर्बल।

सम्बन्ध तत्पुरुष में कारक चिह्र का ‘का’, ‘की’, ‘के’, का लोप हो जाता है,

जैसे – नरेश, राष्ट्रपति, सेनापति, विभागाध्यक्ष, गंगाजल. दीनानाथ।


Related Questions - 1


द्विगु समास का उदाहरण कौन-सा शब्द-युग्म है?


A) अन्वय
B) दिन-रात
C) चतुरानन
D) त्रिभुवन

View Answer

Related Questions - 2


‘त्रिभुवन’ शब्द में निम्न में से कौन-सा समास है?


A) कर्मधारय समास
B) तत्पुरुष समास
C) द्विगु समास
D) बहुव्रीहि समास

View Answer

Related Questions - 3


'गगनचुम्बी' में कौन-सा समास है? 


A) तत्पुरुष समास
B) कर्मधारय समास
C) द्विगु समास
D) अव्ययीभाव समास

View Answer

Related Questions - 4


कृष्णार्जुन में कौन-सा समास हैं?


A) बहुव्रीहि
B) द्वन्द्व
C) द्विगु
D) तत्पुरुष

View Answer

Related Questions - 5


‘ गजानन ’ निम्न में से किस समास का उदाहरण है?


A) द्वंद्व समास
B) कर्मधारय समास
C) द्विगु समास
D) बहुव्रीहि समास

View Answer