Question :

समास के भेद हैं-


A) तत्पुरुष समास, समबन्ध बोधक समास, द्वअर्थी समास
B) कर्मधारय समास, द्विगु समास, तत्पुरुष समास
C) कर्मधारय समास, समुच्चय बोधक समास, तत्पुरुष समास
D) सम्बन्ध बोधक समास, द्विअर्थी समास, बहुव्रीहि समास

Answer : B

Description :


कर्मधारय, द्विगु, तत्पुरुष समास के भेद हैं, जबकि शेष विकल्प में द्वअर्थी समास, समुच्चय बोधक, सम्बन्ध बोधक समास के भेद नहीं हैं।


Related Questions - 1


“आज दिल्ली की घुड़दौड़ देखने योग्य थी”| वाक्य में प्रयुक्त सामासिक शब्द का निर्धारण करके बताएँ, उसमें कौन-सा समास है-


A) तत्पुरुष समास
B) बहुव्रीहि समास
C) द्वंद्व समास
D) कर्मधारय समास

View Answer

Related Questions - 2


‘ नहाया-धोया ’ शब्द में निम्न में से कौन-सा समास है?


A) तत्पुरुष समास
B) द्विगु समास
C) द्वंद्व समास
D) बहुव्रीहि समास

View Answer

Related Questions - 3


‘ गिरिधर ’ का समास-विग्रह बताइए-


A) गिर का धारक
B) गिरि को धारण करने वाले (कृष्ण)
C) गिरि को गिराने वाला
D) गिरिराज

View Answer

Related Questions - 4


‘मदमाता’ में कौन-सा समास है?


A) अव्ययीभाव
B) कर्मधारय
C) द्वन्द्व
D) तत्पुरुष

View Answer

Related Questions - 5


त्रिनेत्र में कौन-सा समास हैं?


A) तत्पुरुष
B) बहुव्रीहि
C) द्विगु
D) द्वन्द्व

View Answer