Question :

‘ गजानन ’ निम्न में से किस समास का उदाहरण है?


A) द्वंद्व समास
B) कर्मधारय समास
C) द्विगु समास
D) बहुव्रीहि समास

Answer : D

Description :


‘गजानन’ में बहुव्रीहि समास है, इसका विग्रह – गज के समास आनन (मुख) है जिसके अर्थात् गणेश।

 

समास उदाहरण
 द्वंद्व  खरा-खोटा, राजा-प्रजा
 द्विगु  चारपाई, छमाही
 कर्मधारय  लालमणि, भक्तिसुधा

Related Questions - 1


कार्यदक्ष में कौन-सा समास है?


A) अव्ययीभाव
B) द्विगु
C) द्वन्द्व
D) तत्पुरुष

View Answer

Related Questions - 2


समास के भेद हैं-


A) तत्पुरुष समास, समबन्ध बोधक समास, द्वअर्थी समास
B) कर्मधारय समास, द्विगु समास, तत्पुरुष समास
C) कर्मधारय समास, समुच्चय बोधक समास, तत्पुरुष समास
D) सम्बन्ध बोधक समास, द्विअर्थी समास, बहुव्रीहि समास

View Answer

Related Questions - 3


‘रस से भरा’ विग्रह का सामासिक पद इनमें से कौन-सा है?


A) रसीली
B) रसायन
C) रसपूरा
D) रसभरा

View Answer

Related Questions - 4


‘ गिरिधर ’ का समास-विग्रह बताइए-


A) गिर का धारक
B) गिरि को धारण करने वाले (कृष्ण)
C) गिरि को गिराने वाला
D) गिरिराज

View Answer

Related Questions - 5


‘महादेव’ का सामासिक विग्रह क्या है?


A) महा देव
B) शिव
C) भोलेनाथ
D) महान है जो देव

View Answer