Question :
A) द्वंद्व समास
B) द्विगु समास
C) बहुव्रीहि समास
D) अव्ययीभाव समास
Answer : B
जिन सामासिक शब्दों में पहला पद संख्या को व्यक्त करने वाला विशेषण होता है, वे शब्द कहलाते है?
A) द्वंद्व समास
B) द्विगु समास
C) बहुव्रीहि समास
D) अव्ययीभाव समास
Answer : B
Description :
जिन सामासिक शब्दों में पहला पद संख्या को व्यक्त करने वाला विशेषण होता है वे ‘द्विगु समास’ कहलाते हैं।
| समास | उदाहरण |
| द्वन्द्व | घर-आँगन, पाला-पोसा |
| बहुव्रीहि | कपीश्वर, चतुरानन |
| अव्ययीभाव | अत्यन्त, निडर |
Related Questions - 1
‘ तीन वेणियाँ मिलती हैं जहाँ ’ यह किस समास का उदाहरण है?
A) तत्पुरुष समास
B) बहुव्रीहि समास
C) कर्मधारय समास
D) द्विगु समास
Related Questions - 3
‘भयाकुल’ का सामासिक विग्रह क्या है ?
A) भय से रहित
B) भय से युक्त
C) भय से आकुल
D) भय से भीत
Related Questions - 4
‘ युधिष्ठिर ’ किस समास का समस्तपद है?
A) कर्मधारय
B) अधिकरण तत्पुरुष
C) अलुक् तत्पुरुष
D) नज्ञ् तत्पुरुष
Related Questions - 5
समास के भेद हैं-
A) तत्पुरुष समास, समबन्ध बोधक समास, द्वअर्थी समास
B) कर्मधारय समास, द्विगु समास, तत्पुरुष समास
C) कर्मधारय समास, समुच्चय बोधक समास, तत्पुरुष समास
D) सम्बन्ध बोधक समास, द्विअर्थी समास, बहुव्रीहि समास