Question :

निर्देश : दी गई जानकारी के अनुसार प्रश्न के उत्तर दें।

 

Arrive today eagles later को 21R 6$A 14$O 25A

Begin work faster table को 14$A 17%O 26A 22$E

Length error arrow burn को 6E 25$R 22%U 21$R

Trial better than wisdom को 14$R 14%H 22E 17

लिखा जाता है।

 

प्रश्न - Burn का संकेत क्या होगा?


A) 25$R
B) 22%U
C) 21$R
D) 6★E

Answer : B

Description :



Related Questions - 1


यदि STREAMERS का कूट UVTGALDQR है, तो KNOWLEDGE का कूट होगा।


A) MQPYLCDFD
B) MPQYLDCFD
C) PMYQLDFCD
D) YMQPLDDFC

View Answer

Related Questions - 2


यदि ROME को MORE लिखा जाता है, तो DARE को क्या लिखा जाएगा?


A) RDEA
B) RAED
C) RDAE
D) RADE

View Answer

Related Questions - 3


निर्देश : दिए गए प्रत्येक प्रश्न में अक्षरों का एक समूह और उसके बाद अंकों/प्रतीकों के चार संयोजन (a), (b), (c) और (d) दिए गए हैं। निम्नलिखित कोडिंग सिस्टम और शर्तो के आधार पर आपको पता लगाना है कि कौन-सा संयोजन (a), (b), (c) और (d) अक्षर-समूह को सही ढंग से निरुपित करता है और उस संयोजन के नम्बर को अपने उत्तर के रुप मे दिखाना है। 

 

अक्षर अंक/प्रतीक कोड अक्षर अंक/प्रतीक कोड
 P 1 I 8
  M  7 V ©
 A 2 U 4
 D δ H @
 E % J 5
   K   $ W 9
 Q 3 H 6
 T #    

 

शर्ते - 

(i) यदि समूह में पहला और अन्तिम अक्षर स्वर हैं, तो उनके कोड परस्पर बदले जाएँगे।

(ii) यदि पहला अक्षर व्यंजन और अन्तिम अक्षर स्वर हो, तो दोनों को उस व्यंजन के कोड से कोडबद्ध किया जाएगा।

(iii)  यदि पहला अक्षर स्वर और अन्तिम अक्षर व्यंजन हो, तो दोनों को * कोड दिया जाएगा।

 

प्रश्न - I P U T Q K


A) ★ 1 4 # 3 ★
B) 8 1 4 # 3 $
C) $ 1 4 # 3 8
D) 8 1 4 # 3 8

View Answer

Related Questions - 4


यदि किसी सांकेतिक भाषा में lee ra de का तात्पर्य what was it, mo lil का तात्पर्य You go, nil pom ra का तात्पर्य You like it तथा tok lee fo का तात्पर्य She was sick है, उसी सांकेतिक भाषा में आप ‘What you like’ कैसे लिखेंगे?


A) pom nil na
B) pom ra lee
C) nil ra lee
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


एक विशिष्ट कोड भाषा में, UPDATE को FRWCRY लिखा जाता है तथा GREATE को GTICRY लिखा जाता है। इस कोड भाषा में BLENDY को किस प्रकार लिखा जाएगा?


A) DMGWBL
B) CJZAFP
C) ZJCPFA
D) GNDWBL

View Answer