Question :

यदि DICTIONARY को 5479482361 कोड में लिखा जाता है, तो ‘YARD’ को किस कोड में लिखा जा सकता है?


A) 1653
B) 1635
C) 1536
D) 1365

Answer : D

Description :



Related Questions - 1


निर्देश : नीचे स्तम्भ I में कुछ शब्द दिए गए हुए हैं एवं उन शब्दों के समतुल्य कुंजियाँ स्तम्भ II में दी गई हैं. कुंजियों का क्रम शब्दों में स्थित वर्णों के क्रम के अनुसार हो यह आवश्यक नहीं है, परन्तु शब्द में कुंजी उसी वर्ष के अनुसार है। ध्यानपूर्वक अध्ययन करने के बाद प्रश्न का उत्तर दें।

 

स्तम्भ I स्तम्भ II
 F L O U R  x n c a p
 T A P  k s d
 R O S E  c m r n
 L O T U S  s m c p x
 S A I L  K p t m

 

प्रश्न - कौन-सा अक्षर E का सूचक है? 


A) c
B) m
C) r
D) n

View Answer

Related Questions - 2


निर्देश : नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में अक्षरों का एक समूह और उसके बाद अंकों/प्रतीकों के पाँच संयोजन (a), (b), (c) और (d) दिए गए हैं। आपको यह पता लगाना है कि नीचे दी गई अंक/प्रतीक कोडिंग व्यवस्था और उसके बाद दी गई शर्तों के आधार पर कौन-सा संयोजन अक्षरों के समूह का सही निरुपण करता है और उस संयोजन के अक्षरांक को उत्तर के रुप में दर्शाना है।

 

अक्षर P M A I D E J K F N Q B U W T
अंक/प्रतीक कोड 6 9 5 # 7 $ 1 % 2 @ 8 © 3 * 4

 

शर्ते -

(i) यदि पहला अक्षर व्यंजन है और अन्तिम अक्षर स्वर है, तो कोड बदले जाने हैं।

(ii) यदि पहला अक्षर स्वर है और अन्तिम अक्षर व्यंजन है, तो दोनों को स्वर के कोड द्वारा कोड करना है।

(iii) यदि पहला और अन्तिम अक्षर दोनों व्यंजन हैं, तो दोनों को अन्तिम अक्षर के कोड द्वारा कोड करना है।

 

प्रश्न - E F D J T P


A) 6 2 7 1 4 $
B) $ 2 7 1 4 6
C) $ 2 7 4 1 6
D) $ 2 7 1 4 $

View Answer

Related Questions - 3


यदि VICTORY को YLFWRUB के रुप में कूटबद्ध किया गया है, तो SUCCESS को कैसे कूटबद्ध किया जाएगा?


A) VXEEIVV
B) VXFFHVV
C) VYEEHVV
D) VYEFIVV

View Answer

Related Questions - 4


यदि NASCENT को लिखते हैं 2734526 उस कोड में SENTENCE को कैसे लिखा जाएगा?


A) 35265245
B) 35256245
C) 35265235
D) 35256275

View Answer

Related Questions - 5


यदि किसी सांकेतिक भाषा में MODE को #5$7 और DRIVE को $%9*7 लिखा जाता है, तो DOVE को उसी भाषा में कैसे लिखा जाएगा?


A) $5#7
B) $5*7
C) *$75
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer