Question :

यदि DICTIONARY को 5479482361 कोड में लिखा जाता है, तो ‘YARD’ को किस कोड में लिखा जा सकता है?


A) 1653
B) 1635
C) 1536
D) 1365

Answer : D

Description :



Related Questions - 1


यदि किसी सांकेतिक भाषा में BOS को 257 और COW को 359 लिखा जाता है, तो BBC को उसी भाषा में कैसे लिका जाएगा?


A) 113
B) 221
C) 223
D) 213

View Answer

Related Questions - 2


यदि 987 के स्थान पर 123 लिखा जाता है, तो किसके स्थान पर 234 आएगा?


A) 785
B) 567
C) 678
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


यदि किसी सांकेतिक भाषा में BRACKET को 9341285 और DEAR को 6843 लिखा जाता है, तो TRADE को उसी भाषा में कैसे लिखा जाएगा?


A) 59468
B) 34568
C) 58468
D) 53648

View Answer

Related Questions - 4


निर्देश : नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में अक्षरों का एक समूह और उसके बाद अंकों/प्रतीकों के पाँच संयोजन (a), (b), (c) और (d) दिए गए हैं। आपको यह पता लगाना है कि नीचे दी गई अंक/प्रतीक कोडिंग व्यवस्था और उसके बाद दी गई शर्तों के आधार पर कौन-सा संयोजन अक्षरों के समूह का सही निरुपण करता है और उस संयोजन के अक्षरांक को उत्तर के रुप में दर्शाना है।

 

अक्षर P M A I D E J K F N Q B U W T
अंक/प्रतीक कोड 6 9 5 # 7 $ 1 % 2 @ 8 © 3 * 4

 

शर्ते -

(i) यदि पहला अक्षर व्यंजन है और अन्तिम अक्षर स्वर है, तो कोड बदले जाने हैं।

(ii) यदि पहला अक्षर स्वर है और अन्तिम अक्षर व्यंजन है, तो दोनों को स्वर के कोड द्वारा कोड करना है।

(iii) यदि पहला और अन्तिम अक्षर दोनों व्यंजन हैं, तो दोनों को अन्तिम अक्षर के कोड द्वारा कोड करना है।

 

प्रश्न - E F D J T P


A) 6 2 7 1 4 $
B) $ 2 7 1 4 6
C) $ 2 7 4 1 6
D) $ 2 7 1 4 $

View Answer

Related Questions - 5


निर्देश : नीचे दिए गए प्रश्न में प्रयुक्त होने वाले अंकों के कोड निम्न प्रकार हैं।

 

अंक 7 3 5 0 2 1 6 4 9 8
कोड N H L T F D R Q G P

 

शर्ते -

(i) यदि किसी संख्या का प्रथम अंक सम हो एवं अन्तिम अंक विषम हो, तो उनका कोड क्रमशः $ एवं @ होगा।

(ii) यदि किसी संख्या का प्रथम अंक विषम हो तथा अन्तिम अंक सम हो, तो उनका कोड क्रमशः # एवं £ होगा।

(iii) यदि 0 के ठीक पहले एवं ठीक बाद एक विषम संख्या हो, तो 0 का कोड  होगा।

(iv) यदि 0 के ठीक पहले एवं ठीक बाद एक सम संख्या हो, तो 0 का कोड ↑ होगा।

(v) 0 को न तो सम संख्या माना जाएगा और न ही विषम।

उपरोक्त तथ्यों को ध्यान में रखते हुए नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें।

 

प्रश्न - संख्या 7 6 2 0 4 8 6 का कोड क्या होगा?


A) £ R F ↑ Q P #
B) # R F ↑ Q P £
C) # R F ★ Q P £
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer