Question :

एक विशिष्ट कोड भाषा में, TIN को 47 तथा TAX को 49 लिखा जाता है। इस कोड भाषा में ‘TOPS’ को किस प्रकार लिखा जाएगा?


A) 72
B) 69
C) 73
D) 74

Answer : D

Description :



Related Questions - 1


एक निश्चित कोड में (i) count me out को 874 लिखा जाता है, (ii) you can count को 719 लिखा जाता है एवं (iii) you and me को 924 लिखा जाता है, तो ‘and’ को उस कोड में क्या लिखा जाता है?  


A) 4
B) 7
C) 9
D) 2

View Answer

Related Questions - 2


निर्देश : नीचे प्रत्येक प्रश्न में अंकों/प्रतीकों का एक समूह और उसके बाद अक्षरों के चार संयोजन (a), (b), (c) और (d) दिए गए हैं। निम्नलिखित कोडिंग सिस्टम और बाद में दी गई शर्तों के आधार पर आपको यह पता लगाना है कि कौन-सा संयोजन अंकों/प्रतीकों के समूह का सही निरुपण करता है। 

 

अक्षर अंक/प्रतीक कोड अक्षर अंक/प्रतीक कोड
 1 B © H
 # D 7 K
 $ E 2 T
 9 N 4 J
 8 I P
 6  V 3 F
 % R 5 A
 @ G    

 

शर्ते - 

(i) यदि समूह में पहला और अन्तिम तत्व दोनों विषम अंक हैं, तो दोनों को Y के रुप में कोड करना है।

(ii) यदि पहला तत्व एक प्रतीक और अन्तिम तत्व एक सम अंक है, तो पहले और अन्तिम तत्व के कोड परस्पर बदल दिए जाने हैं।

(iii) यदि पहला तत्व एक विषम अंक और अन्तिम तत्व एक प्रतीक है, तो दोनों को Z के रुप में कोडबद्ध करना है।

(iv) यदि पहला तत्व सम अंक और अन्तिम तत्व एक विषम अंक है, तो दोनों को विषम अंक के कोड से कोडबद्ध करना है।

 

प्रश्न - © 8 1 4 3 


A) E I B J F P H
B) V I B J F P Y
C) E I B J F P #
D) H I B J F P E

View Answer

Related Questions - 3


निर्देश : निम्नलिखित जानकारी का अध्ययन कर दिए गए प्रश्न के उत्तर दीजिए।

 

किसी सांकेतिक भाषा में rural and urban divide को na ku zu la लिखा जाता है। gap in rural infrastructure को kt la vm pi लिखा जाता है। urban planning more important को ti na cu bu लिखा जाता है। more divide than gap को pi cu dm zu लिखा जाता है। (सभी कोड केवल दो अक्षरों के है)

 

प्रश्न - दी गई कूट भाषा में dm के लिए कौन-सा कोड प्रयोग किया गया है?


A) gap या more
B) than
C) divide
D) more

View Answer

Related Questions - 4


यदि किसी सांकेतिक भाषा में JOURNEY को TNISZFO लिखा जाता है, तो उसी भाषा में BONDING को किस प्रकार लिखा जाएगा?


A) ANMEHOJ
B) MNAEHOJ
C) MNAEJOHJ
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


यदि किसी सांकेतिक भाषा में GAP को FHZBOQ, NET को MODFSU लिखा जाता है, तो TONE को उसी सांकेतिक भाषा में कैसे लिखा जाएगा?


A) SUNPMODF
B) SUNPMOFD
C) SUNPOMDF
D) SNUPOMDF

View Answer