Question :

निर्देश : दिए गए प्रत्येक प्रश्न में संख्याओं का एक समूह दिया गया है। और उसके बाद प्रतीक/अक्षर संयोजनों के चार समूह (a), (b), (c) और (d) दिए गए हैं। संख्याओं को कोडों और नीचे दी गई शर्तो के अनुसार कोडीकृत किया जाना है। आपको यह पता लगाना है कि (a), (b), (c) और (d) में से कौन-सा संयोजन सही है, तद्नुसार अपना उत्तर दीजिए।

 

संख्याएँ 3 5 7 4 2 6 8 1 0 9
अक्षर/प्रतीक कोड * B E A @ F K % R M

 

शर्ते -

(i) यदि पहला और अन्तिम अंक विषम हो, तो दोनों को X के रुप में कोडीकृत किया जाएगा। 

(ii)  यदि पहला और अन्तिम अंक सम हो, तो दोनों को $ के रुप में कोडीकृत किया जाएगा।

(iii)  यदि अन्तिम अंक 0 हो, तो इसे # के रुप में कोडीकृत किया जाएगा।

 

प्रश्न - 5 4 6 8 3 9 


A) X A F K * ×
B) X A F K * M
C) B A F K * X
D) B A F K * M

Answer : A

Description :



Related Questions - 1


यदि किसी सांकेतिक भाषा में BROUGHT को PSCTVJI लिखा जाता है, तो HEARING को उसी भाषा में कैसे लिखा जाएगा?


A) BFIQIPK
B) IFBQIPK
C) BFIQKPI
D) BFIQHOJ

View Answer

Related Questions - 2


यदि नीला को हरा, हरा को सफेद, सफेद को लाल, लाल को पीला कहा जाए, तो दूध का रंग कैसा है?


A) सफेद
B) हरा
C) पीला
D) लाल

View Answer

Related Questions - 3


यदि किसी कूट भाषा में DISC को 8749 लिखा जाता है और ACHE को 3950 लिखा जता है, तो उसी कूट भाषा में HEAD को किस प्रकार लिखा जाएगा?


A) 5038
B) 5308
C) 3508
D) 3805

View Answer

Related Questions - 4


यदि किसी सांकेतिक भाषा में BE को 25 और IF को 16 लिखा जाता है, तो BEEF को उसी भाषा में कैसे लिका जाएगा?


A) 5562
B) 2556
C) 5256
D) 6252

View Answer

Related Questions - 5


यदि किसी सांकेतिक भाषा में MARS को ZNEF लिखा जाता है, तो ARMS को उसी भाषा में कैसे लिखा जाएगा?


A) NEZF
B) FENZ
C) NFZE
D) MEZF

View Answer