Question :

निर्देश : दिए गए प्रत्येक प्रश्न में संख्याओं का एक समूह दिया गया है। और उसके बाद प्रतीक/अक्षर संयोजनों के चार समूह (a), (b), (c) और (d) दिए गए हैं। संख्याओं को कोडों और नीचे दी गई शर्तो के अनुसार कोडीकृत किया जाना है। आपको यह पता लगाना है कि (a), (b), (c) और (d) में से कौन-सा संयोजन सही है, तद्नुसार अपना उत्तर दीजिए।

 

संख्याएँ 3 5 7 4 2 6 8 1 0 9
अक्षर/प्रतीक कोड * B E A @ F K % R M

 

शर्ते -

(i) यदि पहला और अन्तिम अंक विषम हो, तो दोनों को X के रुप में कोडीकृत किया जाएगा। 

(ii)  यदि पहला और अन्तिम अंक सम हो, तो दोनों को $ के रुप में कोडीकृत किया जाएगा।

(iii)  यदि अन्तिम अंक 0 हो, तो इसे # के रुप में कोडीकृत किया जाएगा।

 

प्रश्न - 5 4 6 8 3 9 


A) X A F K * ×
B) X A F K * M
C) B A F K * X
D) B A F K * M

Answer : A

Description :



Related Questions - 1


निर्देश : दी गई जानकारी को पढ़कर प्रश्न का उत्तर दें।

 

alarm forest cuddle morning को %f6 !m 7 # a5@c6

sight fire making criticism को #c9 @f4 %s5 !m6

raising centre recent alarm को @c6 %r6 #a5 !r7

strike arm ignoring sight को !i8 %s5 @s6 #a3 लिखा जाता है।

 

प्रश्न - @s6 %s5 !m6 किसका संकेत है? 


A) ignoring cuddle forest
B) sight morning arm
C) making strike sight
D) strike raising fire

View Answer

Related Questions - 2


यदि FATHER को HCVJGT के रुप में कोडित किया जाता है, तो SHIP को कैसे कोडित किया जाएगा?


A) UKJR
B) TIJQ
C) UJKR
D) THKR

View Answer

Related Questions - 3


किसी खास कोड भाषा में Bring the white Board को ka na di pa और White and black board को na di sa ra लिखा जाता है, तो इस कोड मों the कैसे लिखा जाएगा?


A) ka
B) pa
C) ka या pa
D) डाटा अपर्याप्त है

View Answer

Related Questions - 4


निर्देश : निम्नलिखित प्रश्न का उत्तर देने के लिए निम्नलिखित जानकारी का अध्ययन कीजिए।

 

किसी सांकेतिक भाषा में 461 का अर्थ है where are you, 169 का अर्थ है you are good और 8652 का अर्थ है flowers are not bad.

 

प्रश्न - where not are good flowers को सांकेतिक भाषा में किस प्रकार लिखेंगे? 


A) 68954
B) 46598
C) 45698
D) आँकड़े अपर्याप्त हैं

View Answer

Related Questions - 5


यदि किसी सांकेतिक भाषा में JOURNEY को TNISZFO लिखा जाता है, तो उसी भाषा में BONDING को किस प्रकार लिखा जाएगा?


A) ANMEHOJ
B) MNAEHOJ
C) MNAEJOHJ
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer