Question :

निर्देश : दिए गए प्रत्येक प्रश्न में संख्याओं का एक समूह दिया गया है। और उसके बाद प्रतीक/अक्षर संयोजनों के चार समूह (a), (b), (c) और (d) दिए गए हैं। संख्याओं को कोडों और नीचे दी गई शर्तो के अनुसार कोडीकृत किया जाना है। आपको यह पता लगाना है कि (a), (b), (c) और (d) में से कौन-सा संयोजन सही है, तद्नुसार अपना उत्तर दीजिए।

 

संख्याएँ 3 5 7 4 2 6 8 1 0 9
अक्षर/प्रतीक कोड * B E A @ F K % R M

 

शर्ते -

(i) यदि पहला और अन्तिम अंक विषम हो, तो दोनों को X के रुप में कोडीकृत किया जाएगा। 

(ii)  यदि पहला और अन्तिम अंक सम हो, तो दोनों को $ के रुप में कोडीकृत किया जाएगा।

(iii)  यदि अन्तिम अंक 0 हो, तो इसे # के रुप में कोडीकृत किया जाएगा।

 

प्रश्न - 7 6 5 0 8 2


A) E F B # K @
B) X F B R K @
C) E F B R K @
D) E F B R # K

Answer : C

Description :



Related Questions - 1


एक निश्चित कूट भाष में ATISH को AHIST के रुप में और MAHEK को AEHKM के रुप में लिखा जाता है, उसी कूट में NARGIS को किस रुप में लिखा जाएगा?


A) AGINRS
B) ANGIRS
C) ANIGRS
D) AGNIRS

View Answer

Related Questions - 2


एक कूट भाषा में MAARK को KRAAM लिखा गया है। तद्नुसार, PASSI को उस कूट भाषा में कैसे लिखा जाएगा?


A) ISSAP
B) ISSPA
C) SSIPA
D) ASSIP

View Answer

Related Questions - 3


किसी निश्चित कोड भाषा में Ram is good को Nir Mki Sv, He is clever को Mki Fa Ne तथा good and clever को Nir lv ne लिखा जाता है, तो उसी कोड भाषा में Ram का कोड क्या होगा?


A) Nir
B) Mki
C) Fa
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


यदि किसी सांकेतिक भाषा में PRINCIPAL को MBOQSOMVW और TEACHER को FDVSZDB लिखा जाता है, तो CAPITAL को उसी भाषा में कैसे लिखा जाएगा?


A) SVMOFVW
B) SVMODVW
C) BVMODVW
D) SVMIDVW

View Answer

Related Questions - 5


यदि NASCENT को लिखते हैं 2734526 उस कोड में SENTENCE को कैसे लिखा जाएगा?


A) 35265245
B) 35256245
C) 35265235
D) 35256275

View Answer