Question :

निर्देश : दिए गए प्रत्येक प्रश्न में संख्याओं का एक समूह दिया गया है। और उसके बाद प्रतीक/अक्षर संयोजनों के चार समूह (a), (b), (c) और (d) दिए गए हैं। संख्याओं को कोडों और नीचे दी गई शर्तो के अनुसार कोडीकृत किया जाना है। आपको यह पता लगाना है कि (a), (b), (c) और (d) में से कौन-सा संयोजन सही है, तद्नुसार अपना उत्तर दीजिए।

 

संख्याएँ 3 5 7 4 2 6 8 1 0 9
अक्षर/प्रतीक कोड * B E A @ F K % R M

 

शर्ते -

(i) यदि पहला और अन्तिम अंक विषम हो, तो दोनों को X के रुप में कोडीकृत किया जाएगा। 

(ii)  यदि पहला और अन्तिम अंक सम हो, तो दोनों को $ के रुप में कोडीकृत किया जाएगा।

(iii)  यदि अन्तिम अंक 0 हो, तो इसे # के रुप में कोडीकृत किया जाएगा।

 

प्रश्न - 7 6 5 0 8 2


A) E F B # K @
B) X F B R K @
C) E F B R K @
D) E F B R # K

Answer : C

Description :



Related Questions - 1


यदि किसी सांकेतिक भाषा में BOUND को OBTDN लिखा जाता है, तो CODES को उसी भाषा में कैसे लिखा जाएगा?


A) SECOC
B) OCESE
C) OCCSE
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


निर्देश : स्तम्भ। में कुछ शब्द दिए गए हैं एवं उन शब्दों के समतुल्य कुंजियाँ स्तम्भ II में दी गई हैं। परन्तु कुंजियों का क्रम स्तम्भ । में दिए शब्दों के अनुसार नहीं है। निम्न अक्षरों के कोड (कुंजियाँ) ज्ञान कीजिए।

 

स्तम्भ I स्तम्भ II
 SOUND  abi
 ADDRESS  cjmv
 CRUX  ikmop
 NET  ijktv
 CRONY  jkgotv
 CROWDY  blooppv

 

प्रश्न - कौन-सा अक्षर O का सूचक है? 


A) i
B) j
C) k
D) p

View Answer

Related Questions - 3


निर्देश : नीचे दिए गए प्रश्न में प्रयुक्त होने वाले अंकों के कोड निम्न प्रकार हैं।

 

अंक 7 3 5 0 2 1 6 4 9 8
कोड N H L T F D R Q G P

 

शर्ते -

(i) यदि किसी संख्या का प्रथम अंक सम हो एवं अन्तिम अंक विषम हो, तो उनका कोड क्रमशः $ एवं @ होगा।

(ii) यदि किसी संख्या का प्रथम अंक विषम हो तथा अन्तिम अंक सम हो, तो उनका कोड क्रमशः # एवं £ होगा।

(iii) यदि 0 के ठीक पहले एवं ठीक बाद एक विषम संख्या हो, तो 0 का कोड  होगा।

(iv) यदि 0 के ठीक पहले एवं ठीक बाद एक सम संख्या हो, तो 0 का कोड ↑ होगा।

(v) 0 को न तो सम संख्या माना जाएगा और न ही विषम।

उपरोक्त तथ्यों को ध्यान में रखते हुए नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें।

 

प्रश्न - संख्या 3 6 2 5 0 0 9 8 का कोड क्या होगा? 


A) # R F L ★ ★ G £
B) $ R F K L T T G @
C) # R F L T T G £
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


यदि किसी सांकेतिक भाषा में GONE को 5@©9 और SEAL को 69%* लिखा जाता है, तो LOGS को उसी भाषा में कैसे लिखा जाएगा?   


A) *©56
B) *9©6
C) *@65
D) *@56

View Answer

Related Questions - 5


निर्देश : दी गई जानकारी को पढ़कर प्रश्न का उत्तर दें।

 

alarm forest cuddle morning को %f6 !m 7 # a5@c6

sight fire making criticism को #c9 @f4 %s5 !m6

raising centre recent alarm को @c6 %r6 #a5 !r7

strike arm ignoring sight को !i8 %s5 @s6 #a3 लिखा जाता है।

 

प्रश्न - surfeit attempt alarm का संकेत क्या होगा? 


A) %a 6#a5 @s6
B) #a5 %s7 %a7
C) %s8 #a5 @s4
D) #a5 #a3 !m4

View Answer