Question :

निर्देश : दिए गए प्रत्येक प्रश्न में संख्याओं का एक समूह दिया गया है। और उसके बाद प्रतीक/अक्षर संयोजनों के चार समूह (a), (b), (c) और (d) दिए गए हैं। संख्याओं को कोडों और नीचे दी गई शर्तो के अनुसार कोडीकृत किया जाना है। आपको यह पता लगाना है कि (a), (b), (c) और (d) में से कौन-सा संयोजन सही है, तद्नुसार अपना उत्तर दीजिए।

 

संख्याएँ 3 5 7 4 2 6 8 1 0 9
अक्षर/प्रतीक कोड * B E A @ F K % R M

 

शर्ते -

(i) यदि पहला और अन्तिम अंक विषम हो, तो दोनों को X के रुप में कोडीकृत किया जाएगा। 

(ii)  यदि पहला और अन्तिम अंक सम हो, तो दोनों को $ के रुप में कोडीकृत किया जाएगा।

(iii)  यदि अन्तिम अंक 0 हो, तो इसे # के रुप में कोडीकृत किया जाएगा।

 

प्रश्न - 7 6 5 0 8 2


A) E F B # K @
B) X F B R K @
C) E F B R K @
D) E F B R # K

Answer : C

Description :



Related Questions - 1


यदि किसी सांकेतिक भाषा में ROPE को %57$, DOUBT को 35#8* और LIVE को @24$ लिखा जाता है, तो TROUBLE को उसी भाषा में कैसे लिखा जाएगा?


A) *%5#8@$
B) *%58@$
C) *%5#8@4
D) *%#58$@

View Answer

Related Questions - 2


किसी कोड (कुंजी) में SUNDAY को YADNUS लिखा जाता है, तो ‘CREATION’ कैसे लिखेंगे?


A) IONTEARC
B) INOTAERL
C) NOITAERC
D) ERCITANO

View Answer

Related Questions - 3


यदि किसी सांकेतिक भाषा में SYSTEM को SYSMET और NEARER को AENRER लिखा जाता है, तो FRACTION को उसी भाषा में कैसे लिखा जाएगा?


A) CARFNOIT
B) CARFTION
C) ARFCNOIT
D) FRACNOIT

View Answer

Related Questions - 4


यदि किसी सांकेतिक भाषा में SINGER को AIBCED लिखा जाता है, तो GINGER को उसी भाषा में कैसे लिखा जाएगा?


A) CBIECD
B) CIBCED
C) CBICED
D) CIBECD

View Answer

Related Questions - 5


यदि किसी सांकेतिक भाषा में TOP को OQNPSU तथा RAT को SUZBQS लिखा जाता है, तो GUN को उसी सांकेतिक भाषा में कैसे लिखा जाएगा?  


A) MTOHFV
B) MOTHFV
C) MOTVHF
D) MOTVFH

View Answer