Question :

निर्देश : नीचे स्तम्भ I में कुछ शब्द दिए गए हुए हैं एवं उन शब्दों के समतुल्य कुंजियाँ स्तम्भ II में दी गई हैं. कुंजियों का क्रम शब्दों में स्थित वर्णों के क्रम के अनुसार हो यह आवश्यक नहीं है, परन्तु शब्द में कुंजी उसी वर्ष के अनुसार है। ध्यानपूर्वक अध्ययन करने के बाद प्रश्न का उत्तर दें।

 

स्तम्भ I स्तम्भ II
 F L O U R  x n c a p
 T A P  k s d
 R O S E  c m r n
 L O T U S  s m c p x
 S A I L  K p t m

 

प्रश्न - कौन-सा अक्षर E का सूचक है? 


A) c
B) m
C) r
D) n

Answer : C

Description :



Related Questions - 1


यदि किसी सांकेतिक भाषा में SATELLITE को FUBTLDSHK लिखा जाता है, तो LAUNCHING को उसी भाषा में कैसे लिखा जाएगा?


A) DOUBFGMHO
B) OVBMCFMHG
C) OVMBCFMHG
D) DOUBCFMHG

View Answer

Related Questions - 2


एक निश्चित कोड में (i) count me out को 874 लिखा जाता है, (ii) you can count को 719 लिखा जाता है एवं (iii) you and me को 924 लिखा जाता है, तो ‘and’ को उस कोड में क्या लिखा जाता है?  


A) 4
B) 7
C) 9
D) 2

View Answer

Related Questions - 3


यदि किसी सांकेतिक भाषा में PROBLEM को MELAPRO लिखा जाता है, तो SAVIOUR को उसी भाषा में कैसे लिखा जाएगा?


A) RUOHVAS
B) ROUHSAV
C) ROUJSAV
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


यदि किसी सांकेतिक भाषा में DEAF को 3587 और FILE को 7465 लिखा जाता है, तो IDEAL को उसी भाषा में कैसे लिखा जाएगा?


A) 48536
B) 43568
C) 63548
D) 43586

View Answer

Related Questions - 5


यदि किसी सांकेतिक भाषा में DICTIONARY को 1234256789 लिखा जाता है, तो ORDINARY को उसी भाषा में कैसे लिखा जाएगा?


A) 57326789
B) 59126789
C) 56126789
D) 58126789

View Answer