Question :

यदि किसी सांकेतिक भाषा में MADRAS को 56 लिखा जाता है, तो CALCUTTA को उसी भाषा में कैसे लिखा जाएगा?


A) 38
B) 67
C) 76
D) 81

Answer : D

Description :



Related Questions - 1


किसी सांकेतिक भाषा में phi lem ta का तात्पर्य है ‘You are good, lem se per’ का तात्पर्य है T’hey are well, per lem mag’ का तात्पर्य है, They are innocent jest hest mag lem का तात्पर्य है, ‘Cows are generally inmocent ’ तथा ‘phi gir’ का तात्पर्य है ‘You go’, तो उसी भाषा में They are good innocent का क्या तात्पर्य होगा?


A) lem per mag ta
B) phi par mag ta
C) par mag ta jest
D) ज्ञान नहीं किया जा सकता

View Answer

Related Questions - 2


यदि LEADER शब्द को 20-13-9-12-13-26 में कूटबद्ध किया जाए, तो LIGHT को कैसे लिखा जाएगा?


A) 20-17-15-16-28
B) 20-16-15-17-22
C) 20-16-17-15-27
D) 20-15-16-18-23

View Answer

Related Questions - 3


निर्देश : नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में अक्षरों का एक समूह और उसके बाद अंकों/प्रतीकों के पाँच संयोजन (a), (b), (c) और (d) दिए गए हैं। आपको यह पता लगाना है कि नीचे दी गई अंक/प्रतीक कोडिंग व्यवस्था और उसके बाद दी गई शर्तों के आधार पर कौन-सा संयोजन अक्षरों के समूह का सही निरुपण करता है और उस संयोजन के अक्षरांक को उत्तर के रुप में दर्शाना है।

 

अक्षर P M A I D E J K F N Q B U W T
अंक/प्रतीक कोड 6 9 5 # 7 $ 1 % 2 @ 8 © 3 * 4

 

शर्ते -

(i) यदि पहला अक्षर व्यंजन है और अन्तिम अक्षर स्वर है, तो कोड बदले जाने हैं।

(ii) यदि पहला अक्षर स्वर है और अन्तिम अक्षर व्यंजन है, तो दोनों को स्वर के कोड द्वारा कोड करना है।

(iii) यदि पहला और अन्तिम अक्षर दोनों व्यंजन हैं, तो दोनों को अन्तिम अक्षर के कोड द्वारा कोड करना है।

 

प्रश्न - M K J I D E


A) 9 % 1 # 7 $
B) $ % 1 # 7 9
C) 9 1 % # 7 $
D) $ % 1 7 # 9

View Answer

Related Questions - 4


निर्देश : नीचे प्रश्न में अक्षरों का एक समूह और उसके बाद अंकों/प्रतीकों के चार संयोजन (a), (b), (c) और (d) दिए हैं। आपको यह पता लगाना है कि निम्नलिखित अंकों/प्रतीक कोडिंग सिस्टम और शर्तों के आधार पर कौन-सा संयोजन अक्षरों के समूह का सही रुप से निरुपण करता है। उस संयोजन के अक्षरांक को उत्तर के रुप में दर्शाइए। 

 

अक्षर M A E K J R D W P F Q I U B H
अंक/प्रतीक कोड 9 1 2 3 % 4 5 8 δ 6 $ @ 7 ©

 

शर्ते - 

(i) पहला और दूसरा अक्षर व्यंजन हैं, तो दोनों को दूसरे अक्षर के कोड से कोड करना है।

(ii) पहला और तीसरा अक्षर दोनों स्वर हैं, तो दोनों को पहले अक्षर के कोड से कोड करना है।

(iii) पहला अक्षर एक स्वर है और अन्तिम अक्षर एक व्यंजन है, तो दोनों को # के रुप में कोड करना है।

 

प्रश्न - J R E M Q I


A) ★★296$
B) %★296$
C) %2★96$
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


निर्देश : दी गई जानकारी को पढ़कर प्रश्न का उत्तर दें।

 

alarm forest cuddle morning को %f6 !m 7 # a5@c6

sight fire making criticism को #c9 @f4 %s5 !m6

raising centre recent alarm को @c6 %r6 #a5 !r7

strike arm ignoring sight को !i8 %s5 @s6 #a3 लिखा जाता है।

 

प्रश्न - making centre forest का संकेत क्या होगा?


A) !m7 #a5 @c6
B) %r6 %f6 @c9
C) !m6 @s6 #a3
D) %f6 @c6 !m6

View Answer