Question :

यदि किसी सांकेतिक भाषा में COMPUTER को LNBVQSFU लिखा जाता है, तो BULKHEAD को उसी भाषा में कैसे लिखा जाएगा?


A) MVCILEBF
B) KTAILEBF
C) MTAGJEBF
D) KTAGJEBF

Answer : B

Description :



Related Questions - 1


यदि किसी कोड में NEPALI को ‘6-15-0-15-10-13’ लिखते हैं, तो उसी कोड में STEXQG कैसे लिखेंगे?


A) 21-20-23-4-8-18
B) 24-20-21-8-18-1
C) 18-8-24-20-21-5
D) 20-21-24-5-8-18

View Answer

Related Questions - 2


निर्देश दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कर उस पर आधारित प्रश्न के उत्तर दीजिए।

 

Work for earning money को Go3 None5 Xor4 Farnin7 लिखा जाता है।

Like six years passed को Ti3 Qasse6 Zear5 Mik4 लिखा जाता है।

Hence good amout received को Seceive8 lenc5 Hoo4 Bmoun6 लिखा जाता है।

 

प्रश्न - Farming का कोड है।


A) Garmin7
B) Garmin8
C) Garing8
D) Earnin7

View Answer

Related Questions - 3


निर्देश : नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में अक्षरों का एक समूह और उसके बाद अंकों/प्रतीकों के पाँच संयोजन (a), (b), (c) और (d) दिए गए हैं। आपको यह पता लगाना है कि नीचे दी गई अंक/प्रतीक कोडिंग व्यवस्था और उसके बाद दी गई शर्तों के आधार पर कौन-सा संयोजन अक्षरों के समूह का सही निरुपण करता है और उस संयोजन के अक्षरांक को उत्तर के रुप में दर्शाना है।

 

अक्षर P M A I D E J K F N Q B U W T
अंक/प्रतीक कोड 6 9 5 # 7 $ 1 % 2 @ 8 © 3 * 4

 

शर्ते -

(i) यदि पहला अक्षर व्यंजन है और अन्तिम अक्षर स्वर है, तो कोड बदले जाने हैं।

(ii) यदि पहला अक्षर स्वर है और अन्तिम अक्षर व्यंजन है, तो दोनों को स्वर के कोड द्वारा कोड करना है।

(iii) यदि पहला और अन्तिम अक्षर दोनों व्यंजन हैं, तो दोनों को अन्तिम अक्षर के कोड द्वारा कोड करना है।

 

प्रश्न - E F D J T P


A) 6 2 7 1 4 $
B) $ 2 7 1 4 6
C) $ 2 7 4 1 6
D) $ 2 7 1 4 $

View Answer

Related Questions - 4


एक निश्चित कोड भाषा में Schools closed down का कोड, © # %, down the line का कोड $ # * तथा schools and colleges का कोड़ & f % है। दी गई कोड भाषा में closed का कोड क्या होगा?


A) %
B) ©
C) $
D) #

View Answer

Related Questions - 5


किसी सांकेतिक भाषा में phi lem ta का तात्पर्य है ‘You are good, lem se per’ का तात्पर्य है T’hey are well, per lem mag’ का तात्पर्य है, They are innocent jest hest mag lem का तात्पर्य है, ‘Cows are generally inmocent ’ तथा ‘phi gir’ का तात्पर्य है ‘You go’, तो उसी भाषा में They are good innocent का क्या तात्पर्य होगा?


A) lem per mag ta
B) phi par mag ta
C) par mag ta jest
D) ज्ञान नहीं किया जा सकता

View Answer