Question :

मुंबई में गगनचुम्बी इमारतें बहुत हैं। रेखांकित शब्द में कौन-सा समास समाहित है? 


A) तत्पुरुष समास
B) कर्मधारय समास
C) द्विगु समास
D) अव्ययीभाव समास

Answer : A

Description :


मुंबई में गगनचुम्बी इमारतें बहुत हैं. रेखांकित शब्द में कर्म तत्पुरुष समास समाहित है, इस विग्रह-गगन को चूमने वाला।

 

समास उदाहरण
 कर्मधारय  वज्रकठोर, श्वेतरक्त
 द्विगु  छत्तीस, चौबीस
 अव्ययीभाव  निर्जन, अनुज्येष्ठ

 


Related Questions - 1


‘भयाकुल’ का सामासिक विग्रह क्या है ?


A) भय से रहित
B) भय से युक्त
C) भय से आकुल
D) भय से भीत

View Answer

Related Questions - 2


‘उपकूल’ में कौन-सा समास है?


A) द्वन्द्व
B) द्विगु
C) अव्ययीभाव
D) तत्पुरुष

View Answer

Related Questions - 3


‘यथाशीघ्र’ शब्द का समास बताइए।


A) अव्ययीभाव
B) द्वन्द्व
C) कर्मधारय
D) तत्पुरुष

View Answer

Related Questions - 4


‘देशभक्ति’ में समास है-


A) द्वन्द्व
B) द्विगु
C) तत्पुरुष
D) अव्ययीभाव

View Answer

Related Questions - 5


नीचे दिए गए पदों में प्रयुक्त समासों के नाम किस विकल्प में क्रमशः दिए गए हैं?

 

राहखर्च, व्यर्थ, गोला बारुद, छुटभैया


A) तत्पुरुष, कर्मधारय, अव्ययीभाव, बहुव्रीहि
B) द्वन्द्व, अव्ययीभाव, तत्पुरुष, बहुव्रीहि
C) कर्मधारय, तत्पुरुष, अव्ययीभाव, द्वन्द्व
D) तत्पुरुष, अव्ययीभाव, द्वन्द्व, कर्मधारय

View Answer