Question :

जिस समास का पूर्वपद (पहला पद) प्रधान हो, उसे कौन-सा समास कहते हैं?


A) संबंध तत्पुरुष
B) कर्मधारय
C) अव्ययीभाव
D) द्वन्द्व

Answer : C

Description :


जिस समास का (पूर्व पद) पहला पद अव्यय तथा प्रधान हो, उसे अव्ययीभाव समास कहते हैं, जैसे – अनु, आ, प्रति, भर, यथा।

 

शेष विकल्प-

समास उदाहरण
 सम्बन्ध  पराधीन, विद्यासागर
 कर्मधारय  अधमरा, परमानन्द
 द्वन्द्व  नर-नारी, छल-कपट

Related Questions - 1


‘कृष्ण और सुदामा गुरुभाई थे’ – रेखांकित में समास है-


A) अव्ययीभाव समास
B) तत्पुरुष समास
C) द्वन्द्व समास
D) बहुव्रीहि समास

View Answer

Related Questions - 2


‘त्रिवेणी’ शब्द में कौन-सा समास है?


A) कर्मधारय
B) बहुव्रीहि
C) द्विगु
D) द्वन्द्व

View Answer

Related Questions - 3


‘रोगग्रस्त’ शब्द में कौन-सा समास है?


A) बहुव्रीहि समास
B) कर्मधारय समास
C) द्विगु समास
D) तत्पुरुष समास

View Answer

Related Questions - 4


नीचे दिए गए पदों में प्रयुक्त समासों के नाम किस विकल्प में क्रमशः दिए गए हैं?

 

राहखर्च, व्यर्थ, गोला बारुद, छुटभैया


A) तत्पुरुष, कर्मधारय, अव्ययीभाव, बहुव्रीहि
B) द्वन्द्व, अव्ययीभाव, तत्पुरुष, बहुव्रीहि
C) कर्मधारय, तत्पुरुष, अव्ययीभाव, द्वन्द्व
D) तत्पुरुष, अव्ययीभाव, द्वन्द्व, कर्मधारय

View Answer

Related Questions - 5


समास के कितने भेद होते हैं?


A) 2
B) 6
C) 10
D) 12

View Answer