Question :

निर्देश : निम्नलिखित प्रश्नों में चार संख्या-युग्म दिए गए हैं। चार में से कोई तीन किसी प्रकार समान हैं। अतः उनका एक समूह बनता है। वह एक कौन-सा है, जो इस समूह में नहीं आता है?


A) 10-100
B) 12-144
C) 13-171
D) 15-225

Answer : C

Description :



Related Questions - 1


निर्देश : निम्नलिखित प्रश्न में चार शब्द-युग्म दिए गए हैं। चार युग्मों में से तीन किसी प्रकार समान हैं। अतः इनका एक समूह बनता है। वह एक कौन-सा है, जो इस समूह में नहीं आता है?


A) विरला - आम
B) दिन - रात
C) तेज - धीमा
D) दरवाजा - खिड़की

View Answer

Related Questions - 2


निर्देश : निम्नलिखित प्रश्न में चार विकल्प दिए गए हैं, इनमें से तीन किसी प्रकार समान हैं। अतः उनका एक समूह बनता है। वह विकल्प चुनिए जो इस समूह में नहीं आता है।


A) AB - 5
B) BC - 13
C) EB - 29
D) DG - 121

View Answer

Related Questions - 3


निर्देश : निम्नलिखित प्रश्नों में चार संख्याएँ दी गई हैं। चार संख्याओं में से कोई तीन संख्याएँ किसी प्रकार समान हैं। अतः उनका एक समूह बनता है। वह एक कौन-सी संख्या है, जो इस समूह में नहीं आती है?


A) 25
B) 9
C) 16
D) 18

View Answer

Related Questions - 4


निर्देश : निम्नलिखित प्रश्नों में चार शब्द दिए गए हैं। दिए गए शब्दों में से एक शब्द के अतिरिक्त सभी शब्द किसी प्रकार समान हैं। अतः उनका एक समूह बनता है। वह एक कौन-सा है, जो इस समूह में नहीं आता है?


A) हरा
B) नारंगी
C) गुलाबी
D) बैंगनी

View Answer

Related Questions - 5


निर्देश : निम्नलिखित प्रश्नों में से विषम अक्षर-युग्म को चुनिए।


A) CBUV
B) RQOP
C) IJSO
D) YXTU

View Answer