निर्देश : निम्नलिखित प्रश्नों में से विषम अक्षर-युग्म को चुनिए।
A) ZAN
B) ACF
C) UXA
D) BFC
Answer : C
Description :
Related Questions - 1
निर्देश : निम्नलिखित प्रश्नों में चार शब्द दिए गए हैं। दिए गए शब्दों में से एक शब्द के अतिरिक्त सभी शब्द किसी प्रकार समान हैं। अतः उनका एक समूह बनता है। वह एक कौन-सा है, जो इस समूह में नहीं आता है?
A) बढ़ई
B) सुनार
C) लोहार
D) ड्राइवर
Related Questions - 2
दिए गए 4 चित्रों के समूह में से किन समुच्चय चित्रों को एक समूह के रुप में वर्गीकृत किया जा सकता है?
IMAGE
A) A
B) B
C) C
D) D
Related Questions - 3
निर्देश : नीचे प्रश्न में तीन शब्दों के चार समूह दिए गए हैं, इनमें से केवल एक ही समूह ऐसा है, जिसके तीनों शब्दों में कुछ समान लक्षण/विशेषता है और इस प्रकार से यह समूह अन्य तीन से भिन्न है। बताइए कि वह समूह कौन-सा है?
A) ह्रदय, मस्तिष्क, फेफड़ा
B) कान, पीठ, गुर्दा
C) प्लीहा, पाँव, तलवा
D) अँगुली, मुँह, ह्रदय
Related Questions - 4
निर्देश : निम्नलिखित प्रश्नों में चार शब्द दिए गए हैं। दिए गए शब्दों में से एक शब्द के अतिरिक्त सभी शब्द किसी प्रकार समान हैं। अतः उनका एक समूह बनता है। वह एक कौन-सा है, जो इस समूह में नहीं आता है?
A) शिमला
B) ऊटी
C) दार्जिलिंग
D) आगरा
Related Questions - 5
निर्देश : निम्नलिखित प्रश्न में चार विकल्प दिए गए हैं, इनमें से तीन किसी प्रकार समान हैं। अतः उनका एक समूह बनता है। वह विकल्प चुनिए जो इस समूह में नहीं आता है।
A) ABC - 6
B) DEF - 15
C) MNO - 42
D) BCD - 14