निर्देश : निम्नलिखित प्रश्नों में चार शब्द-युग्म दिए गए हैं। चार शब्द-युग्मों में से तीन शब्द-युम्म किसी प्रकार समान हैं अतः इनका एक समूह बनता है। वह एक कौन-सा है, जो इस समूह में नहीं आता है?
A) कुर्सी-फर्नीचर
B) बिल्ली-स्तनधारी
C) सड़क-मकान
D) अमरुद-फल
Answer : C
Description :
Related Questions - 1
निर्देश : निम्नलिखित प्रश्न में चार शब्द दिए गए हैं। चार शब्दों में से तीन शब्द किसी प्रकार एकसमान हैं। अतः उनका एक समूह बनता है। वह एक कौन-सा है, जो इस समूह में नहीं आता है?
A) बृहस्पति
B) यूरेनस
C) बुध
D) पृथ्वी
Related Questions - 2
निर्देश : निम्नलिखित प्रश्नों में से विषम अक्षर-युग्म को चुनिए।
A) DOG
B) DIN
C) OUT
D) FED
Related Questions - 3
निर्देश : निम्नलिखित प्रश्नों में से विषम अक्षर-युग्म को चुनिए।
A) BDH
B) CFL
C) EJU
D) DHP
Related Questions - 4
निर्देश : नीचे प्रश्न में तीन शब्दों के चार समूह दिए गए हैं, इनमें से केवल एक ही समूह ऐसा है, जिसके तीनों शब्दों में कुछ समान लक्षण/विशेषता है और इस प्रकार से यह समूह अन्य तीन से भिन्न है। बताइए कि वह समूह कौन-सा है?
A) ह्रदय, मस्तिष्क, फेफड़ा
B) कान, पीठ, गुर्दा
C) प्लीहा, पाँव, तलवा
D) अँगुली, मुँह, ह्रदय
Related Questions - 5
निर्देश : निम्नलिखित प्रश्न में चार शब्द दिए गए हैं। चार शब्दों में से तीन शब्द किसी प्रकार एकसमान हैं। अतः उनका एक समूह बनता है। वह एक कौन-सा है, जो इस समूह में नहीं आता है?
A) समुद्र
B) झील
C) महासागर
D) नदी