निर्देश : निम्नलिखित प्रश्नों में चार शब्द दिए गए हैं। दिए गए शब्दों में से एक शब्द के अतिरिक्त सभी शब्द किसी प्रकार समान हैं। अतः उनका एक समूह बनता है। वह एक कौन-सा है, जो इस समूह में नहीं आता है?
A) वायु
B) मिश्र धातु
C) दूध
D) जल
Answer : D
Description :
Related Questions - 1
निर्देश : निम्नलिखित प्रश्न में चार शब्द दिए गए हैं। चार शब्दों में से तीन शब्द किसी प्रकार एकसमान हैं। अतः उनका एक समूह बनता है। वह एक कौन-सा है, जो इस समूह में नहीं आता है?
A) हिमवर्षा
B) रेजिन
C) वर्षा
D) बौछार
Related Questions - 2
निर्देश : निम्नलिखित प्रश्नों में से विषम अक्षर-युग्म को चुनिए।
A) YBCX
B) LOPK
C) TGHS
D) KQRI
Related Questions - 3
निर्देश : निम्नलिखित प्रश्नों में चार संख्याएँ दी गई हैं। चार में से कोई तीन किसी प्रकार समान हैं। अतः उनका एक समूह बनता है। वह एक कौन-सा है, जो इस समूह में नहीं आता है?
A) 28
B) 58
C) 175
D) 112
Related Questions - 4
निर्देश : निम्नलिखित प्रश्न में चार अक्षर युग्म दिए गए हैं। जिनमें से एक को छोड़कर अन्य सभी किसी प्रकार समान हैं। अतः एक समूह बनता है। वह एक कौन-सा है, जो उस समूह में नही आता है?
A) B C D G
B) G I J L
C) P R S U
D) U W X Z
Related Questions - 5
निर्देश : निम्नलिखित प्रश्न में चार अक्षर युग्म दिए गए हैं। जिनमें से एक को छोड़कर अन्य सभी किसी प्रकार समान हैं। अतः एक समूह बनता है। वह एक कौन-सा है, जो उस समूह में नही आता है?
A) NKHE
B) MIDA
C) KHEB
D) WTQN