निर्देश : निम्नलिखित प्रश्नों में चार शब्द दिए गए हैं। दिए गए शब्दों में से एक शब्द के अतिरिक्त सभी शब्द किसी प्रकार समान हैं। अतः उनका एक समूह बनता है। वह एक कौन-सा है, जो इस समूह में नहीं आता है?
A) जनवरी
B) जून
C) जुलाई
D) अगस्त
Answer : B
Description :
Related Questions - 1
निर्देश : निम्नलिखित प्रश्न में चार संख्याएँ दी गई हैं। जिनमें से एक को छोड़कर अन्य सभी किसी प्रकार समान हैं। अतः उनका एक समूह बनता है। वह एक कौन-सी संख्या है, जो इस समूह में नहीं आती है?
A) 527
B) 639
C) 246
D) 356
Related Questions - 2
निर्देश : निम्नलिखित प्रश्नों में से विषम अक्षर-युग्म को चुनिए।
A) ZKXJ
B) CMAL
C) TGRF
D) FRTK
Related Questions - 3
निर्देश : निम्नलिखित प्रश्नों में चार शब्द-युग्म दिए गए हैं। चार शब्द-युग्मों में से तीन शब्द-युम्म किसी प्रकार समान हैं अतः इनका एक समूह बनता है। वह एक कौन-सा है, जो इस समूह में नहीं आता है?
A) जस्ता-धातु
B) एल्युमीनियम-धातु
C) मगरमच्छ-जल
D) सोना-धातु
Related Questions - 4
निर्देश : निम्नलिखित प्रश्न में चार विकल्प दिए गए हैं, इनमें से तीन किसी प्रकार समान हैं। अतः उनका एक समूह बनता है। वह विकल्प चुनिए जो इस समूह में नहीं आता है।
A) MT - 33
B) RS - 37
C) OP - 32
D) JK - 21
Related Questions - 5
निर्देश : निम्नलिखित प्रश्नों में चार संख्या-युग्म दिए गए हैं। चार में से कोई तीन किसी प्रकार समान हैं। अतः उनका एक समूह बनता है। वह एक कौन-सा है, जो इस समूह में नहीं आता है?
A) 48 - 6
B) 21 - 7
C) 24 - 3
D) 56 - 7