निर्देश : निम्नलिखित प्रश्नों में चार शब्द दिए गए हैं। दिए गए शब्दों में से एक शब्द के अतिरिक्त सभी शब्द किसी प्रकार समान हैं। अतः उनका एक समूह बनता है। वह एक कौन-सा है, जो इस समूह में नहीं आता है?
A) गेंदा
B) टयूलिप
C) गुलाब
D) कमल
Answer : D
Description :
कमल के अतिरिक्त अन्य सभी जमीन पर उगते हैं, जबकि कमल कीचड़ में उगता है|
Related Questions - 1
निर्देश : निम्नलिखित प्रश्न में चार संख्याएँ दी गई हैं। जिनमें से एक को छोड़कर अन्य सभी किसी प्रकार समान हैं। अतः उनका एक समूह बनता है। वह एक कौन-सी संख्या है, जो इस समूह में नहीं आती है?
A) 26
B) 34
C) 72
D) 46
Related Questions - 2
निर्देश : निम्नलिखित प्रश्नों में से विषम अक्षर-युग्म को चुनिए।
A) CBUV
B) RQOP
C) IJSO
D) YXTU
Related Questions - 3
निर्देश : निम्नलिखित प्रश्न में चार शब्द दिए गए हैं। चार शब्दों में से तीन शब्द किसी प्रकार एकसमान हैं। अतः उनका एक समूह बनता है। वह एक कौन-सा है, जो इस समूह में नहीं आता है?
A) समुद्र
B) नदी
C) महासागर
D) तरणताल
Related Questions - 4
निर्देश : निम्नलिखित प्रश्नों में चार संख्याएँ दी गई हैं। चार में से कोई तीन किसी प्रकार समान हैं। अतः उनका एक समूह बनता है। वह एक कौन-सा है, जो इस समूह में नहीं आता है?
A) 27
B) 64
C) 125
D) 384
Related Questions - 5
निर्देश : निम्नलिखित प्रश्नों में चार शब्द दिए गए हैं। दिए गए शब्दों में से एक शब्द के अतिरिक्त सभी शब्द किसी प्रकार समान हैं। अतः उनका एक समूह बनता है। वह एक कौन-सा है, जो इस समूह में नहीं आता है?
A) झुण्ड
B) समूह
C) शिकारी कुत्ता
D) दल