निर्देश : निम्नलिखित प्रश्नों में चार शब्द दिए गए हैं। दिए गए शब्दों में से एक शब्द के अतिरिक्त सभी शब्द किसी प्रकार समान हैं। अतः उनका एक समूह बनता है। वह एक कौन-सा है, जो इस समूह में नहीं आता है?
A) सास
B) भतीजा
C) पोता
D) परदादा
Answer : A
Description :
सास के अतिरिक्त अन्य सभी से पुरुष जाति का बोध होता है, जबकि सास से स्त्री जाति का बोध होता है| अत: सास सबसे अलग है|
Related Questions - 1
दिए गए 4 चित्रों के समूह में से किन समुच्चय चित्रों को एक समूह के रुप में वर्गीकृत किया जा सकता है?
IMAGE
A) A
B) B
C) C
D) D
Related Questions - 2
निर्देश : निम्नलिखित प्रश्न में चार संख्या-युग्म/समूह दिए गए हैं। उनमें से तीन युग्म/समूह किसी प्रकार समान हैं। अतः उनका एक समूह बनता है। वह एक कौन-सा युग्म/समूह है, जो उस समूह में नहीं आता है?
A) 4, 9, 85
B) 3, 11, 121
C) 6, 7, 55
D) 2, 12, 146
Related Questions - 3
निर्देश : निम्नलिखित प्रश्न में चार अक्षर युग्म दिए गए हैं। जिनमें से एक को छोड़कर अन्य सभी किसी प्रकार समान हैं। अतः एक समूह बनता है। वह एक कौन-सा है, जो उस समूह में नही आता है?
A) MDOANY
B) YFDRIA
C) HIODALY
D) YADWESDEN
Related Questions - 4
निर्देश : निम्नलिखित प्रश्न में चार शब्द दिए गए हैं। चार शब्दों में से तीन शब्द किसी प्रकार एकसमान हैं। अतः उनका एक समूह बनता है। वह एक कौन-सा है, जो इस समूह में नहीं आता है?
A) पहले
B) पश्चात्
C) पिछला
D) अतीत
Related Questions - 5
निर्देश : निम्नलिखित प्रश्नों में चार शब्द दिए गए हैं। दिए गए शब्दों में से एक शब्द के अतिरिक्त सभी शब्द किसी प्रकार समान हैं। अतः उनका एक समूह बनता है। वह एक कौन-सा है, जो इस समूह में नहीं आता है?
A) पुल
B) एस्केलेटर
C) काठ की सीढ़ी
D) सीढ़ी