निर्देश : निम्नलिखित प्रश्नों में चार शब्द दिए गए हैं। दिए गए शब्दों में से एक शब्द के अतिरिक्त सभी शब्द किसी प्रकार समान हैं। अतः उनका एक समूह बनता है। वह एक कौन-सा है, जो इस समूह में नहीं आता है?
A) सास
B) भतीजा
C) पोता
D) परदादा
Answer : A
Description :
सास के अतिरिक्त अन्य सभी से पुरुष जाति का बोध होता है, जबकि सास से स्त्री जाति का बोध होता है| अत: सास सबसे अलग है|
Related Questions - 1
निर्देश : निम्नलिखित प्रश्नों में चार शब्द दिए गए हैं। दिए गए शब्दों में से एक शब्द के अतिरिक्त सभी शब्द किसी प्रकार समान हैं। अतः उनका एक समूह बनता है। वह एक कौन-सा है, जो इस समूह में नहीं आता है?
A) डेंगू
B) टिटनस
C) मलेरिया
D) प्लेग
Related Questions - 2
निर्देश : निम्नलिखित प्रश्नों में से विषम अक्षर-युग्म को चुनिए।
A) TUVX
B) OPRS
C) BCDF
D) HIJL
Related Questions - 3
निर्देश : निम्नलिखित प्रश्न में चार संख्या-युग्म/समूह दिए गए हैं। उनमें से तीन युग्म/समूह किसी प्रकार समान हैं। अतः उनका एक समूह बनता है। वह एक कौन-सा युग्म/समूह है, जो उस समूह में नहीं आता है?
A) 1, 2
B) 5, 24
C) 7, 50
D) 6, 35
Related Questions - 4
निर्देश : निम्नलिखित प्रश्न में चार संख्याएँ दी गई हैं। जिनमें से एक को छोड़कर अन्य सभी किसी प्रकार समान हैं। अतः उनका एक समूह बनता है। वह एक कौन-सी संख्या है, जो इस समूह में नहीं आती है?
A) 64
B) 125
C) 225
D) 216
Related Questions - 5
निर्देश : निम्नलिखित प्रश्नों में चार संख्याएँ दी गई हैं। चार संख्याओं में से कोई तीन संख्याएँ किसी प्रकार समान हैं। अतः उनका एक समूह बनता है। वह एक कौन-सी संख्या है, जो इस समूह में नहीं आती है?
A) 53
B) 43
C) 73
D) 63