निर्देश : निम्नलिखित प्रश्नों में चार शब्द दिए गए हैं। दिए गए शब्दों में से एक शब्द के अतिरिक्त सभी शब्द किसी प्रकार समान हैं। अतः उनका एक समूह बनता है। वह एक कौन-सा है, जो इस समूह में नहीं आता है?
A) पुल
B) एस्केलेटर
C) काठ की सीढ़ी
D) सीढ़ी
Answer : A
Description :
एस्केलेटर, काठ की सीढ़ी तथा सीढ़ी ऊपर चढ़ने व नीचे उतरने के काम आती हैं, जबकि पुल किन्हीं दो स्थानों को जोड़ता है|
Related Questions - 1
निर्देश : निम्नलिखित प्रश्नों में चार शब्द दिए गए हैं। दिए गए शब्दों में से एक शब्द के अतिरिक्त सभी शब्द किसी प्रकार समान हैं। अतः उनका एक समूह बनता है। वह एक कौन-सा है, जो इस समूह में नहीं आता है?
A) हत्या
B) वध
C) अपहरण
D) कत्ल
Related Questions - 2
निर्देश : निम्नलिखित प्रश्न में चार अक्षर युग्म दिए गए हैं। जिनमें से एक को छोड़कर अन्य सभी किसी प्रकार समान हैं। अतः एक समूह बनता है। वह एक कौन-सा है, जो उस समूह में नही आता है?
A) ZX
B) TR
C) OM
D) IF
Related Questions - 3
निर्देश : निम्नलिखित प्रश्न में चार शब्द दिए गए हैं। चार शब्दों में से तीन शब्द किसी प्रकार एकसमान हैं। अतः उनका एक समूह बनता है। वह एक कौन-सा है, जो इस समूह में नहीं आता है?
A) सेल्लो
B) गिटार
C) गिटार
D) वायलिन
Related Questions - 4
निर्देश : निम्नलिखित प्रश्नों में चार शब्द दिए गए हैं। दिए गए शब्दों में से एक शब्द के अतिरिक्त सभी शब्द किसी प्रकार समान हैं। अतः उनका एक समूह बनता है। वह एक कौन-सा है, जो इस समूह में नहीं आता है?
A) अरबी
B) सिन्धी
C) हिन्दी
D) जर्मन
Related Questions - 5
निर्देश : निम्नलिखित प्रश्नों में चार संख्याएँ दी गई हैं। चार में से कोई तीन किसी प्रकार समान हैं। अतः उनका एक समूह बनता है। वह एक कौन-सा है, जो इस समूह में नहीं आता है?
A) 125
B) 216
C) 729
D) 525