निर्देश : निम्नलिखित प्रश्नों में चार शब्द दिए गए हैं। दिए गए शब्दों में से एक शब्द के अतिरिक्त सभी शब्द किसी प्रकार समान हैं। अतः उनका एक समूह बनता है। वह एक कौन-सा है, जो इस समूह में नहीं आता है?
A) मन्दिर
B) प्रार्थना
C) मस्जिद
D) गिरजाघर
Answer : B
Description :
प्रार्थना के अतिरिक्त अन्य सभी पूजा स्थल हैं|
Related Questions - 1
निर्देश : नीचे प्रत्येक प्रश्न में तीन शब्दों के चार समूह दिए गए हैं, इनमें से केवल एक ही समूह ऐसा है, जिसके तीनों शब्दों, में कुछ समान लक्षण/विशेषता है और इस प्रकार से यह समूह अन्य तीन से भिन्न है। बताइए कि वह समूह कौन-सा है?
A) फरवरी, सोमवार, रविवार
B) नई, जुलाई, दिसम्बर
C) रविवार, जनवरी, दिसम्बर
D) मार्च, अगस्त, सप्ताह
Related Questions - 2
निर्देश : निम्नलिखित प्रश्नों में चार अक्षर-युग्म दिए गए हैं। चार में से तीन किसी प्रकार समान हैं। अतः उनका एक समूह बनता है। वह अक्षर-युग्म चुनिए, जो इस समूह में नहीं आता है।
A) PROFIT : RPQCKR
B) OTHERS : QRJCTQ
C) LEGUME : NCISOC
D) CANKER : EYPIGP
Related Questions - 3
निर्देश : निम्नलिखित प्रश्नों में चार शब्द दिए गए हैं। दिए गए शब्दों में से एक शब्द के अतिरिक्त सभी शब्द किसी प्रकार समान हैं। अतः उनका एक समूह बनता है। वह एक कौन-सा है, जो इस समूह में नहीं आता है?
A) आँख
B) नाक
C) कान
D) प्रकोष्ठ
Related Questions - 4
निर्देश : निम्नलिखित प्रश्नों में से विषम अक्षर-युग्म को चुनिए।
A) TUVX
B) OPRS
C) BCDF
D) HIJL