Question :

निर्देश : निम्नलिखित प्रश्नों में चार शब्द दिए गए हैं। दिए गए शब्दों में से एक शब्द के अतिरिक्त सभी शब्द किसी प्रकार समान हैं। अतः उनका एक समूह बनता है। वह एक कौन-सा है, जो इस समूह में नहीं आता है?


A) त्रिभुज
B) वृत्त
C) गोलक
D) वर्ग

Answer : C

Description :


गोलक को छोड़कर, अन्य सभी द्विविमीय आकृतियाँ हैं, जबकि गोलक एक त्रिविमीय आकृति है|


Related Questions - 1


निर्देश : निम्नलिखित प्रश्नों में चार शब्द दिए गए हैं। दिए गए शब्दों में से एक शब्द के अतिरिक्त सभी शब्द किसी प्रकार समान हैं। अतः उनका एक समूह बनता है। वह एक कौन-सा है, जो इस समूह में नहीं आता है?


A) विक्रेता
B) ग्राहक
C) फेरी वाला
D) आढ़ती (दलाल)

View Answer

Related Questions - 2


निर्देश : निम्नलिखित प्रश्नों में चार शब्द दिए गए हैं। दिए गए शब्दों में से एक शब्द के अतिरिक्त सभी शब्द किसी प्रकार समान हैं। अतः उनका एक समूह बनता है। वह एक कौन-सा है, जो इस समूह में नहीं आता है?


A) गेंदा
B) टयूलिप
C) गुलाब
D) कमल

View Answer

Related Questions - 3


निर्देश : निम्नलिखित प्रश्नों में चार संख्याएँ दी गई हैं। चार संख्याओं में से कोई तीन संख्याएँ किसी प्रकार समान हैं। अतः उनका एक समूह बनता है। वह एक कौन-सी संख्या है, जो इस समूह में नहीं आती है?


A) 240
B) 304
C) 272
D) 210

View Answer

Related Questions - 4


निर्देश : निम्नलिखित प्रश्नों में से विषम अक्षर-युग्म को चुनिए।


A) GEFD
B) QOPN
C) WUVT
D) KJIH

View Answer

Related Questions - 5


निर्देश : निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से विषम शब्द/संख्या/अक्षर/अक्षर-समूह चुनिए।


A) IM22
B) CO45
C) KD44
D) FG42

View Answer