निर्देश : निम्नलिखित प्रश्नों में चार शब्द दिए गए हैं। दिए गए शब्दों में से एक शब्द के अतिरिक्त सभी शब्द किसी प्रकार समान हैं। अतः उनका एक समूह बनता है। वह एक कौन-सा है, जो इस समूह में नहीं आता है?
A) गैंडा
B) शेर
C) बाघ
D) भेड़िया
Answer : A
Description :
गैंडा को छोड़कर अन्य सभी मांसाहारी जानवर हैं, जबकि गैंडा एक शाकाहारी जानवर है|
Related Questions - 1
निर्देश : निम्नलिखित प्रश्नों में से विषम अक्षर-युग्म को चुनिए।
A) GHI
B) XYZ
C) VUT
D) CDE
Related Questions - 2
निर्देश : निम्नलिखित प्रश्नों में चार संख्या-युग्म दिए गए हैं। चार में से कोई तीन किसी प्रकार समान हैं। अतः उनका एक समूह बनता है। वह एक कौन-सा है, जो इस समूह में नहीं आता है?
A) 24 - 43
B) 35 - 54
C) 36 - 64
D) 21 - 14
Related Questions - 3
निर्देश : नीचे प्रत्येक प्रश्न में तीन शब्दों के चार समूह दिए गए हैं, इनमें से केवल एक ही समूह ऐसा है, जिसके तीनों शब्दों, में कुछ समान लक्षण/विशेषता है और इस प्रकार से यह समूह अन्य तीन से भिन्न है। बताइए कि वह समूह कौन-सा है?
A) किशमिश, छुआरा, नींबू
B) बादाम, अनार, नारंगी
C) अनार, नारंगी, अँगूर
D) काजू, मौसमी, आम
Related Questions - 4
निर्देश : निम्नलिखित प्रश्न में चार शब्द-युग्म दिए गए हैं। चार युग्मों में से तीन किसी प्रकार समान हैं। अतः इनका एक समूह बनता है। वह एक कौन-सा है, जो इस समूह में नहीं आता है?
A) लम्बा - छोटा
B) काला - सफेद
C) सिर - टोपी
D) मित्र - शत्रु
Related Questions - 5
निर्देश : निम्नलिखित प्रश्नों में चार संख्या-युग्म दिए गए हैं। चार में से कोई तीन किसी प्रकार समान हैं। अतः उनका एक समूह बनता है। वह एक कौन-सा है, जो इस समूह में नहीं आता है?
A) 5 - 21
B) 29 - 45
C) 48 - 68
D) 71 - 87