निर्देश : निम्नलिखित प्रश्नों में चार शब्द दिए गए हैं। दिए गए शब्दों में से एक शब्द के अतिरिक्त सभी शब्द किसी प्रकार समान हैं। अतः उनका एक समूह बनता है। वह एक कौन-सा है, जो इस समूह में नहीं आता है?
A) गैंडा
B) शेर
C) बाघ
D) भेड़िया
Answer : A
Description :
गैंडा को छोड़कर अन्य सभी मांसाहारी जानवर हैं, जबकि गैंडा एक शाकाहारी जानवर है|
Related Questions - 1
दिए गए 4 चित्रों के समूह में से किन समुच्चय चित्रों को एक समूह के रुप में वर्गीकृत किया जा सकता है?
IMAGE
A) A
B) B
C) C
D) D
Related Questions - 2
निर्देश : निम्नलिखित प्रश्न में चार संख्याएँ दी गई हैं। जिनमें से एक को छोड़कर अन्य सभी किसी प्रकार समान हैं। अतः उनका एक समूह बनता है। वह एक कौन-सी संख्या है, जो इस समूह में नहीं आती है?
A) 1256
B) 5397
C) 8765
D) 9842
Related Questions - 3
निर्देश : निम्नलिखित प्रश्नों में चार संख्या-युग्म दिए गए हैं। चार में से कोई तीन किसी प्रकार समान हैं। अतः उनका एक समूह बनता है। वह एक कौन-सा है, जो इस समूह में नहीं आता है?
A) 25 - 55
B) 36 - 44
C) 33 - 48
D) 19 - 61
Related Questions - 4
निर्देश : निम्नलिखित प्रश्नों में से विषम अक्षर-युग्म को चुनिए।
A) TPLI
B) YUQM
C) RNJF
D) SOKJ
Related Questions - 5
निर्देश : निम्नलिखित प्रश्नों में चार शब्द-युग्म दिए गए हैं। चार शब्द-युग्मों में से तीन शब्द-युम्म किसी प्रकार समान हैं अतः इनका एक समूह बनता है। वह एक कौन-सा है, जो इस समूह में नहीं आता है?
A) बल्ब-फिलामेन्ट
B) पेन्सिल-सीसा
C) पत्ता-फूल
D) फल-बीज