निर्देश : निम्नलिखित प्रश्नों में तीन शब्द/संकेत दिए गए हैं, जिनमें कुछ सामान्य विशेषता है। इन शब्दों/संकेतों के नीचे उत्तर विकल्प दिए गए हैं, जिनमें से कोई एक शब्द/संकेत उनसे सम्बन्धित है, सही उत्तर विकल्प को चुनिए।
हॉकी, क्रिकेट, पोलो
A) कलम
B) दिलीप ट्रॉफी
C) खेल
D) फुटबॉल
Answer : D
Description :
Related Questions - 1
निर्देश : निम्नलिखित प्रश्नों में दो शब्द दिए गए हैं, जोकि आपस में किसी प्रकार से सम्बन्धित हैं, ठीक इसी प्रकार का सम्बन्ध नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक विकल्प में भी है, उस विकल्प को चुनिए।
अन्तर्मुखी : बहिर्मुखी : : ?
A) कोण : स्पर्शज्या
B) चरम : अन्तरिम
C) विरुद्ध : समर्थन
D) कार्यवाही : कानून
Related Questions - 2
निर्देश :- नीचे दिए गए प्रश्न में ऊपर दो शब्द दिए गए हैं, जोकि आपस में किसी प्रकार से सम्बन्धित हैं, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक विकल्प में भी है, उस विकल्प को ज्ञात कीजिए।
Resignation : Office : : ?
A) Competition : Game
B) Abdication : Throne
C) Appointment : Interview
D) Moisture : Rain
Related Questions - 3
निर्देश :- नीचे दिए गए प्रश्न में शब्दों के कुछ युग्म दिए गए हैं। इसमें अन्त वाला युग्म अपूर्ण है। प्रश्न के नीचे वैकल्पिक शब्द दिए गए हैं, जिनमें से एक शब्द उपरोक्त अन्तिम अपूर्ण युग्म को पूरा कर सकता है। बताइए कि वह कौन-सा शब्द है?
Person, son, Forget, Get : Engage, ?
A) eng
B) age
C) ganga
D) english
Related Questions - 4
निर्देश :- प्रश्न में तीन-तीन शब्द दिए गए हैं तथा इनके नीचे वैकल्पिक शब्द दिए गए हैं। इन वैकल्पिक शब्दों में से एक शब्द ऊपर दिए गए तीनों शब्दों के वर्ग का द्योतक है। उस एक वैकल्पिक द्योतक शब्द को चुनिए।
प्राण-संचरण, जीवन, जीवित
A) नश्वरता/मरणशीलता/घातकता
B) क्रियाशील होना
C) विद्यमान होना/अस्तित्व रखना
D) जीवनशक्ति
Related Questions - 5
गणित का तर्क से वही सम्बन्ध है, जो विज्ञान का __________ से है।
A) प्रयोग
B) प्रयोगशाला
C) वैज्ञानिक
D) तथ्य