निर्देश : नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से सम्बन्धित संख्या-युग्म चुनिए।
8425 : 5 : : ? : ?
A) 2312 : 2
B) 8723 : 12
C) 8213 : 7
D) 5721 : 5
Answer : A
Description :
Related Questions - 1
निर्देश :- निम्न प्रश्न में चिन्ह (: :) के बाई ओर दो संख्याएँ दि गई हैं, जिनमें आपस में किसी प्रकार से कोई सम्बन्ध हैं, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध चिन्ह (: :) के दाई ओर दि गई संख्या तथा उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक विकल्प के बीच में भी हैं, वही विकल्प आपका उत्तर है। सही विकल्प को चुनिए।
13 : 156 : : 17 : ?
A) 135
B) 270
C) 272
D) 130
Related Questions - 2
निर्देश : निम्नलिखित प्रश्नों में चिन्ह (: :) के बाई ओर दो अक्षर-युग्म दिए गए हैं, जिनमें आपस में किसी प्रकार से कोई सम्बन्ध हैं, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध चिन्ह (: :) के दाई ओर दिए गए अक्षर-युग्म तथा उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक अक्षर-युग्म के बीच में भी हैं, वही विकल्प आपका उत्तर है। सही विकल्प को चुनिए।
DEF : EFD : : FGH : ?
A) FHG
B) HGF
C) HFG
D) GHF
Related Questions - 3
निर्देश : निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर चार विकल्प समुच्चयों के रुप में दिए गए हैं, इनमें से उस संख्या समुच्चय को चुनिए, जो प्रश्न में दिए गए संख्या समुच्चय से अधिकतम मेल खाता हो।
(10, 12, 15)
A) (21, 23, 27)
B) (30, 32, 36)
C) (60, 62, 66)
D) (68, 70, 73)
Related Questions - 4
स्वास्थ्य का बीमारी से वही सम्बन्ध है, जो आनन्द का ________ से है।
A) औषधि
B) उपचार
C) दुःख
D) प्रसन्नचित
Related Questions - 5
निर्देश : नीचे दिए गए प्रश्नों में प्रश्नवाचक चिह्र (?) के स्थान पर क्या आएगा?
JHBG : 9 : : IFKJ : ?
A) 4
B) 21
C) 9
D) 12