Question :

केन्द्रीय सरकार के सन्दर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

 

1 भारत के संविधान में उपबन्ध है कि समस्त कैबिनेट मंत्री अनिवार्य रुप से केवल लोक सभा के ही आसीन सदस्य होंगे
2 केन्द्रीय कैबिनेट सचिवालय संसदीय कार्य मन्त्रालय के निदेशाधीन कार्य करता है

 

उपर्युक्त कथनों में से कौन सा है ?


A) केवल 1
B) केवल 2
C) 1 और 2 दोनों
D) न ही 1 और न ही 2

Answer : D

Description :



Related Questions - 1


भारत में शून्यकाल में संसद में हस्तक्षेप की प्रथा का प्रारम्भ कब हुआ ?


A) 1964
B) 1975
C) 1984
D) 1962

View Answer

Related Questions - 2


लोक सभा में राज्यों को किस आधार पर सीटें आवंटित होती है ?


A) जनसंख्या
B) क्षेत्रफल
C) गरीबी
D) भाषा

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से किन राज्यों को पहले स्वायत्त राज्य तथा बाद में सम्पूर्ण राज्य का दर्जा दिया गया ?


A) मेघालय तथा सिक्किम
B) आसाम तथा बिहार
C) मेघालय व जम्मू और कश्मीर
D) नागालैण्ड तथा आसाम

View Answer

Related Questions - 4


भारत का मुख्य निर्वाचन आयुक्त अपना पद धारण करता है।


A) 6 वर्ष के लिए
B) राष्ट्रपति के प्रसाद पर्यन्त
C) 6 वर्ष के लिए या 65 वर्ष की आयु, इनमें जो कोई भी पहले हो उस तक
D) 5 वर्ष के लिए या 60 वर्ष की आयु, इनमें जो कोई भी पहले हो उस तक

View Answer

Related Questions - 5


भले ही हिन्दी भारत की सरकारी भाषा है परन्तु अंग्रेजी को भी सरकारी भाषा के रुप में बने रहने की अनुमति-


A) 1999 तक दी गई हैं।
B) 2000 तक दी गई हैं।
C) 2010 तक दी गई हैं।
D) अनिश्चित अवधि के लिए दी गई।

View Answer