Question :

निर्देश :- निम्न प्रश्न में चिन्ह (: :) के बाई ओर दो संख्याएँ दि गई हैं, जिनमें आपस में किसी प्रकार से कोई सम्बन्ध हैं, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध चिन्ह (: :) के दाई ओर दि गई संख्या तथा उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक विकल्प के बीच में भी हैं, वही विकल्प आपका उत्तर है। सही विकल्प को चुनिए।

 

8 : 24 : : ? : 32


A) 5
B) 6
C) 10
D) 8

Answer : B

Description :



Related Questions - 1


निर्देश : नीचे दिए गए प्रश्नों में प्रश्नवाचक चिह्र (?) के स्थान पर क्या आएगा?

 

STAR : 1920118, MARS : 1311819, PARK : ?


A) 1618111
B) 1611811
C) 1811611
D) 1721812

View Answer

Related Questions - 2


निर्देश : नीचे दिए गए प्रश्नों में प्रश्नवाचक चिह्र (?) के स्थान पर क्या आएगा?

 

GAA : 7 : : TAB : ?


A) 40
B) 42
C) 48
D) 23

View Answer

Related Questions - 3


निर्देश : नीचे दिए गए नाम निश्चित तर्क से सम्बन्धित हैं। विकल्पों में से, उस नाम का चयन करें जिसे नामों के इस समूह का हिस्सा बनाया जा सकता है।

 

नाटक, सिनेमा, दस्तावेजी, रोड़ शो

 

A. इन सबका इस्तेमाल कोई सामाजिक सन्देश देने के लिए किया जा सकता है

B. ये सभी थियेटर्स में प्रदर्शित किए जाते हैं

C. ये सब केवल अंग्रेजी भाषा में ही होते हैं

D. कोई समानता नहीं है


A) D
B) A
C) C
D) B

View Answer

Related Questions - 4


JM का PS से वही सम्बन्ध है, जो BE का ________ से है।


A) HJ
B) HK
C) IL
D) JM

View Answer

Related Questions - 5


निर्देश :- नीचे दिए गए प्रश्न में चिन्ह (: :) के बाई ओर एवं दाई ओर दो-दो पद दिए गए हैं, दोनों ओर के पदों में एक-एक पद लुप्त कर दिया गया है तथा उन्हें A एवं B द्वारा प्रदर्शित किया गया है। लुप्त पद प्रत्येक प्रश्न के नीचे दिए गए चार विकल्पों में से किसी एक में मौजूद हैं, आपकों उस सही विकल्प को ज्ञात करना है, जिससे कि (: :) के बाई ओर के दोनों पदों में जैसा सम्बन्ध बनता हो, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध चिन्ह (: :) के दाई ओर के दोनों पदों में भी बनता हो, सही विकल्प की अक्षर संख्या आपका उत्तर होगा।

 

A : श्वानीय : : B : गोजातीय


A) A. कुत्ता, B. शेर
B) A. गाय, B. बछड़ा
C) A. भेड़िया, B. बैल
D) A. कुत्ता, B. बिल्ली

View Answer