Question :

‘तेजोमय’ का सही सन्धि-विच्छेद है-


A) तेज + ओमय
B) तेजः + अमय
C) तेजः + मय
D) तेजो + मय

Answer : C

Description :


‘तेजोमय’ का विच्छेद तेजः + मय (विसर्ग सन्धि) है।

नियम – यदि विसर्ग के पहले ‘अ’ आये और उसके बाद किसी वर्ग का तृतीय, चतुर्थ या पंचम वर्ण आये या य, र, ल, व, ह आये तो विसर्ग का ‘उ’ हो जाता है और यह ‘उ’ पूर्ववर्ती ‘अ’ से मिलकर गुण सन्धि द्वारा ‘ओ’ जाता है।


Related Questions - 1


‘प्रातःकाल’ का संधि-विच्छेद है-


A) प्रातः + काल
B) परत + काल
C) प्रात + काल
D) प्रात + अकाल

View Answer

Related Questions - 2


‘वाग्जाल’ का सन्धि-विच्छेद होगा-


A) वाक् + जाल
B) वाक + जाल
C) वाग् + जाल
D) वागः + जाल

View Answer

Related Questions - 3


अन्ततोगत्वा का सन्धि विच्छेद होगा-


A) अन्ततः + गत्वा
B) अन्ततो + गत्वा
C) अनतः + तोगत्वा
D) कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


‘पवित्र’ का सन्धि-विच्छेद है-


A) पो + इत्र
B) पव + इत्र
C) पौ + इत्र
D) प + इत्र

View Answer

Related Questions - 5


‘पंचम’ का सन्धि-विच्छेद होगा-


A) पम् + चम
B) पन् + चम
C) पड· + चम
D) पञ + चम

View Answer