Question :

दो वर्णो के मेल से होने वाले विकार या परिवर्तन को कहते हैं-


A) संधि
B) समास
C) उपसर्ग
D) प्रत्यय

Answer : A

Description :


दो समीपवर्ती वर्णों के मेल से जो विकार (परिवर्तन) होता है, वह सन्धि कहलाता है। सन्धि में पहले शब्द के अन्तिम वर्ण एवं दूसरे शब्द के आदि वर्ण का मेल होता है, जैसे – देव + आलय = देवालय। जगत् + नाथ = जगन्नाथ।

समास दो या दो से अधिक शब्दों से मिलकर बने हुए नए सार्थक शब्द को समास कहा जाता है।

उपसर्ग जो शब्दांश शब्दों के आदि में जुड़कर उनके अर्थ में कुछ विशेषता लाते हैं, उपसर्ग कहलाते हैं।

प्रत्यय वह शब्दांश है, जो किसी शब्द के अन्त में जुड़कर उसके अर्थ में विशेषता या परिवर्तन ला देता है।


Related Questions - 1


‘अतएव’ शब्द का सही सन्धि-विच्छेद है-


A) अत + एव
B) अति + एव
C) अती + एवं
D) अतः + एव

View Answer

Related Questions - 2


‘तदाकार’ का शुद्ध सन्धि-विच्छेद है-


A) तद + आकार
B) तत् + आकार
C) तदा + कार
D) तदा + आकार

View Answer

Related Questions - 3


‘नयन’ का शुद्ध सन्धि-विच्छेद है-


A) ने + अन
B) ने + अयन
C) न + अन
D) नय + अन

View Answer

Related Questions - 4


भगवद्गीता का सन्धि-विच्छेद है-


A) भगवद् + गीता
B) भग + वद् + गीता
C) भगवत् + गीता
D) भग + वद्गीता

View Answer

Related Questions - 5


वधूत्सव का संधि-विच्छेद रुप क्या है?


A) वद + उत्सव
B) वध + उत्सव
C) वधू + उत्सव
D) वधो + उत्सव

View Answer