Question :

लोगों ने उसे मार-मार कर अध-मरा किया। रेखांकित शब्द क्या है?


A) संज्ञा
B) उपसर्ग
C) अव्यय
D) प्रत्यय

Answer : B

Description :


लोगों ने उसे मार-मार कर अध-मरा किया। रेखांकित शब्द में अध उपसर्ग शब्द है।

 

अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

 

संज्ञा – राम, लड़का, बुढ़ापा, सेना।

अव्यय – तथा, परन्तु, लेकिन, और।

प्रत्यय – ता, आवट, आवा, इका, आन।


Related Questions - 1


उपसर्ग और प्रत्यय दोनों एक साथ प्रयुक्त होने वाले शब्द पंक्ति को चुनिए।


A) ऐतिहासिक, अधापका, लैकिक, निंदित
B) सामयिक, ऐच्छिक, उतेक्षित, प्रबल
C) बेईमानी, अनुकरणीय, अभिमानी, अपमानित
D) अशक्त, दैहिक, पुष्पित, लावारिस

View Answer

Related Questions - 2


‘ब’ उपसर्ग किसमें है?


A) बदबू
B) बदौलत
C) बदनाम
D) बदहजमी

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से कौन-से शब्द में ‘अभि’ उपसर्ग नहीं है?


A) अधिपति
B) अभ्यागत
C) अभिमान
D) अभिनंदन

View Answer

Related Questions - 4


‘प्रादुर’ उपसर्ग से बना शब्द है-


A) प्रचुर
B) प्रादुर्भाव
C) प्रदुर्भाव
D) प्रदूरभाव

View Answer

Related Questions - 5


‘संस्कार’ शब्द में किस उपसर्ग का प्रयोग हुआ है?


A) सम्
B) सन्
C) सम्स
D) सन्स

View Answer