Question :

निम्नलिखित शब्दों में से एक में उपसर्ग का प्रयोग हुआ है-


A) निगाह
B) निवाला
C) निढाल
D) निशाचर

Answer : C

Description :


निढाल शब्द में ‘नि’ उपसर्ग का प्रयोग किया गया है, इसके अतिरिक्त – नि – निडर, निहत्था, निकम्मा। अन्य शब्द उपसर्ग रहित हैं।


Related Questions - 1


‘उप’ उपसर्ग से बना शब्द निम्न में से कौन है?


A) ऊपर
B) उपवन
C) उत्कर्ष
D) उत्पात

View Answer

Related Questions - 2


‘अधखिला’ में प्रयुक्त उपसर्ग बताइए-


A) अध
B) आध
C) आधा
D) खिला

View Answer

Related Questions - 3


‘अत्यक्ति’ में उपसर्ग है-


A) अधि
B) दुर
C) अति
D) ऊन

View Answer

Related Questions - 4


रिक्त स्थानों की पूर्ति के लिए दिए गए विकल्पों में से सही विकल्पों का चयन करें-

 

_____________ और ____________ दोनों शब्दांश हैं, जिन्हें मूल शब्दों में जोड़कर नए शब्दों का निर्माण किया जाता है।


A) सन्धि, समास
B) क्रिया, समास
C) उपसर्ग, प्रत्यय
D) संज्ञा, विशेषण

View Answer

Related Questions - 5


संस्कृत उपसर्ग युक्त शब्द नहीं है-


A) अनुजीवी
B) अपशब्द
C) लाचार
D) प्रकर्ष

View Answer