Question :

निम्नलिखित में किस शब्द में उपसर्ग का प्रयोग नहीं हुआ है?


A) भरपुर
B) भरसक
C) भरतार
D) भरपेट

Answer : C

Description :


‘भरतार’ शब्द में उपसर्ग का प्रयोग नहीं हुआ है, बल्कि यह वर्तनी की दृष्टि से गलत शब्द है, जबकि भरपूर, भरसक, भरपेट में ‘भर’ उपसर्ग का प्रयोग हुआ है। ‘भर’ उपसर्ग का अर्थ ‘पूरा’ या ‘भरा हुआ’ होता है।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द हिन्दी उपसर्ग युक्त है?


A) कपूत
B) सुशासन
C) संगम
D) आमरण

View Answer

Related Questions - 2


उपसर्ग किसे कहते हैं?


A) जो शब्दांश मूल शब्द के बाद मे जुड़कर उसके अर्थ में परिवर्तन कर देते है अथवा विशेषता उत्पन्न कर देते हैं।
B) जो शब्दांश मूल शब्द के पहले जुड़कर उसके अर्थ में परिवर्तन कर देते हैं, अथवा विशेषता उत्पन्न कर देते हैं।
C) जो शब्द किसी वाक्य को ही नकारात्मक बना देते हैं।
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


‘प्रत्याशा’ शब्द में उपसर्ग हैं-


A)
B) प्र
C) प्रति
D) प्रत्या

View Answer

Related Questions - 4


‘प्रतिध्वनि’ में कौन-सा उपसर्ग है?


A) प्रति
B) प्र
C) प्रत
D) प्रतिध्व

View Answer

Related Questions - 5


किस शब्द में ‘आ’ उपसर्ग नहीं है?


A) आजन्म
B) आगमन
C) आकर्षक
D) आदरणीया

View Answer