Question :
A) विशेषण
B) संज्ञा
C) उपसर्ग
D) अव्यय
Answer : C
हमें अपशब्द नहीं बोलना चाहिए।
व्याकरण की दृष्टि से रेखांकित शब्द क्या है?
A) विशेषण
B) संज्ञा
C) उपसर्ग
D) अव्यय
Answer : C
Description :
हमें अपशब्द नहीं बोलना चाहिए। व्याकरण की दृष्टि से रेखांकित शब्द में उपसर्ग है, जैसे – अपशब्द में अप (उपसर्ग) और शब्द (मूल शब्द) है।
विशेषण – यह एक ऐसा विकारी शब्द है, जो हर हालत में संज्ञा या सर्वनाम की विशेषता बताता है, जैसे – काला (विशेषण) + घोड़ा (संज्ञा) = काला घोड़ा।
संज्ञा – सुरेश, दक्षिण, म्यामार, मंगलवार।
अव्यय – जब, तब, अभी, उधर, वहाँ, क्यों, आह, बल्कि।
Related Questions - 1
उपसर्ग के प्रयोग सेः
A) शब्द के अर्थ में परिवर्तन आता है
B) शब्दों का अर्थ अपरिवर्ति रहता है
C) शब्दों का अर्थ वृद्धि होती है
D) शब्दों के अर्थ में न्यूनता आती है