निम्न में प्रश्नवाचक सर्वनाम कौन सा है?
A) जो
B) सो
C) कोई
D) कौन
Answer : D
Description :
कौन प्रश्नवाचक सर्वनाम हैं, प्रश्नवाचक चिन्ह (?) का प्रयोग वाक्य में प्रश्न पुछने के भाव में होता है, जैसे – वह कौन है? तुम कैसे हो?
संबंधवाचक – जिस सर्वनाम से वाक्य किसी दूसरे सर्वनाम से संबंध स्थापित किया जाए, जैसे – जो, सो।
अनिश्चवाचक – जिस सर्वनाम से किसी निश्चित वस्तु का बोध न हो, जैसे- ऐसा न हो कि कोई आ जाए।
Related Questions - 1
उस विकल्प का चयन करें जो दिए गए वाक्य में सर्वनाम के भेद का सही विकल्प है।
घनश्याम ने अपने आप कार्यक्रम की पूरी तैयारी की ली।
A) संबंधवाचक
B) उत्तम पुरुष
C) मध्यम पुरुष
D) निजवाचक
Related Questions - 2
निम्नलिखित में कौन-सा अनिश्चवाचक सर्वनाम नहीं है?
A) कुछ भी
B) कुछ-न-कुछ
C) सब कुछ
D) जो, वह
Related Questions - 3
रेखांकित सर्वनाम का प्रकार चिह्रित कीजिए-
कोई तो होगा जो तुम्हारी सहायता कर सके।
A) पुरुषवाचक सर्वनाम
B) प्रश्नवाचक सर्वनाम
C) अनिश्चयवाचक सर्वनाम
D) निश्चयवाचक सर्वनाम
Related Questions - 4
निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस विकल्प का चयन करें जो सर्वनाम के भेद का सही विकल्प है।
जिसको हमने बुलाया था, वह आया है।
A) निश्चयवाचक
B) संबंधवाचक
C) उत्तम पुरुष
D) निजवाचक
Related Questions - 5
‘जो’, ‘सो’ के प्रयोग से सम्बन्धित सर्वनाम को पहचानेः
A) प्रश्नवाचक
B) पुरुषवाचक
C) निजवाचक
D) सम्बन्धवाचक