Question :
A) जो
B) सो
C) कोई
D) कौन
Answer : D
निम्न में प्रश्नवाचक सर्वनाम कौन सा है?
A) जो
B) सो
C) कोई
D) कौन
Answer : D
Description :
कौन प्रश्नवाचक सर्वनाम हैं, प्रश्नवाचक चिन्ह (?) का प्रयोग वाक्य में प्रश्न पुछने के भाव में होता है, जैसे – वह कौन है? तुम कैसे हो?
संबंधवाचक – जिस सर्वनाम से वाक्य किसी दूसरे सर्वनाम से संबंध स्थापित किया जाए, जैसे – जो, सो।
अनिश्चवाचक – जिस सर्वनाम से किसी निश्चित वस्तु का बोध न हो, जैसे- ऐसा न हो कि कोई आ जाए।
Related Questions - 1
अनिश्च्यवाचक सर्वनाम का अपादान कारक में बहुवचन रुप होगा-
A) किसी से
B) किन से
C) किन्हीं से
D) किन को
Related Questions - 3
कतिपय हिन्दी वैयाकरणों द्वारा ‘संज्ञा प्रतिनिधि’ शब्द का प्रयोग किसके लिए किया गया है?
A) क्रिया के लिए
B) विशेषण के लिए
C) संज्ञा के भेद के लिए
D) सर्वनाम के लिए
Related Questions - 4
मैं आज तक परीक्षा में सफल ही हुई हूँ। रेखांकित शब्द को पहचानिएः
A) निपात
B) विशेषण
C) सर्वनाम
D) संज्ञा
Related Questions - 5
निम्नलिखित वाक्यों में से किस वाक्य में सर्वनाम का अशुद्ध प्रयोग हुआ है?
A) वह स्वयं यहाँ नहीं आना चाहती।
B) आपके आग्रह पर मैं दिल्ली जा सकता हूँ।
C) मैं तेरे को घड़ी दूँगा।
D) मुझे इस बैठक की सूचना नहीं थी।