Question :

आने वाला क्षण लाल नजर आता है।

 

रेखांकित शब्द का वचन पहचानिए।


A) सदैव एकवचन
B) बहुवचन
C) सदैव बहुवचन
D) एकवचन

Answer : D

Description :


आने वाला क्षण लाल नजर आता है। रेखांकित शब्द में एकवचन निहित है। शेष विकल्प के प्रमुख उदाहरण हैं-

 

सदैव एकवचन – माल, जनता, सामान, सामग्री, सोना, जैसे – रमेश के पास कुछ सोना है। उपर्युक्त व्याख्या का अवलोकन करें।


Related Questions - 1


किन शब्दों से वचन की पहचान नहीं होती है?


A) संज्ञा
B) क्रिया
C) क्रिया विशेषण
D) विशेषण

View Answer

Related Questions - 2


हिन्दी भाषा में ‘वचन’ कितने प्रकार के हैं?


A) 3
B) 2
C) 4
D) 5

View Answer

Related Questions - 3


किस शब्द में ‘गण’ का प्रयोग कर बहुवचन नहीं बनाया जा सकता?


A) नेता
B) भक्त
C) शिक्षक
D) देवी

View Answer

Related Questions - 4


सर्वदा एकवचन रहने वाला शब्द कौन-सा है?


A) उस
B) जनता
C) वधू
D) पिता

View Answer

Related Questions - 5


‘चिड़िया’ शब्द का प्रयोग बहुवचन में क्या होता है?


A) चिड़ियाँ
B) चिड़ियों
C) चिड़िओं
D) चिड़िये

View Answer