Question :

आने वाला क्षण लाल नजर आता है।

 

रेखांकित शब्द का वचन पहचानिए।


A) सदैव एकवचन
B) बहुवचन
C) सदैव बहुवचन
D) एकवचन

Answer : D

Description :


आने वाला क्षण लाल नजर आता है। रेखांकित शब्द में एकवचन निहित है। शेष विकल्प के प्रमुख उदाहरण हैं-

 

सदैव एकवचन – माल, जनता, सामान, सामग्री, सोना, जैसे – रमेश के पास कुछ सोना है। उपर्युक्त व्याख्या का अवलोकन करें।


Related Questions - 1


सदा एकवचन में प्रयुक्त होने वाला शब्द-


A) पौधा
B) पुस्तक
C) सहायता
D) लड़का

View Answer

Related Questions - 2


किस शब्द में ‘गण’ का प्रयोग कर बहुवचन नहीं बनाया जा सकता?


A) नेता
B) भक्त
C) शिक्षक
D) देवी

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित विकलपों में से कौन सा वचन जोड़ा सही नहीं है?


A) सोना-सोना
B) धेनु-धेनुएँ
C) छत-छत गण
D) आटा-आटे

View Answer

Related Questions - 4


‘घोंसला’ का बहुवचन शब्द दिए गए विकल्पों में से कौन-सा है?


A) घोसलों
B) घोसला-घोसला
C) घोसलें
D) घोंसले

View Answer

Related Questions - 5


‘लुटिया’ शब्द का बहुवचन क्या है?


A) लुटियाँ
B) लूटिया
C) लुटियाएँ
D) लोटे

View Answer