Question :

आने वाला क्षण लाल नजर आता है।

 

रेखांकित शब्द का वचन पहचानिए।


A) सदैव एकवचन
B) बहुवचन
C) सदैव बहुवचन
D) एकवचन

Answer : D

Description :


आने वाला क्षण लाल नजर आता है। रेखांकित शब्द में एकवचन निहित है। शेष विकल्प के प्रमुख उदाहरण हैं-

 

सदैव एकवचन – माल, जनता, सामान, सामग्री, सोना, जैसे – रमेश के पास कुछ सोना है। उपर्युक्त व्याख्या का अवलोकन करें।


Related Questions - 1


‘कविता’ का बहुवचन है-


A) कवीताएँ
B) कविताएँ
C) कविताइयाँ
D) कविताए

View Answer

Related Questions - 2


बहुवचनवाची अव्यय हैं-


A) बर
B) ले
C) मन
D) माँ

View Answer

Related Questions - 3


‘कवि’ का सही बहुवचन रुप बताइए।


A) कविवर्ग
B) कविगण
C) कविजन
D) कविवृंद

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित विकलपों में से कौन सा वचन जोड़ा सही नहीं है?


A) सोना-सोना
B) धेनु-धेनुएँ
C) छत-छत गण
D) आटा-आटे

View Answer

Related Questions - 5


दिए गए विकल्पों में से वह शब्द चुनिए जिसका प्रयोग सदा एकवचन में होता हैः


A) कक्षा
B) आँसू
C) प्राण
D) प्रत्येक

View Answer