Question :

इनमें पुल्लिंग शब्द कौन-सा है?


A) दया
B) निर्धनता
C) बुढ़ापा
D) दुर्घटना

Answer : C

Description :


बुढ़ापा पुल्लिंग शब्द है, शेष विकल्प स्त्रीलिंग हैं। जिन भाववाचक संज्ञाओं के अन्त में ना, आव, पन, वा, आए, वहाँ पुल्लिंग शब्द होते हैं, जैसे – गाना, आना, बहाव, चढ़ाव, बड़प्पन, बढ़ावा इत्यादि।


Related Questions - 1


“ठठेरा” शब्द का लिंग परिवर्तित कीजिए।


A) ठटेरिन
B) ठठेरिनी
C) ठठेरी
D) ठठारी

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित शब्दों में से स्त्रीलिंग शब्द को पहचानिए।


A) संसार
B) गौरव
C) समुदाय
D) अश्विनी

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से कौन-सा विकल्प सही सुमेलित है?

 

पुल्लिंग स्त्रीलिंग
 (a) साहब  (i) साँपिन
 (b) पिता  (ii) हथिनी
 (c) हाथी  (iii) माता
 (d) साँप  (iv) मेम

A) a-(iv), b-(iii), c-(ii), d-(i)
B) a-(iiii), b-(iv), c-(i), d-(ii)
C) a-(ii), b-(i), c-(iv), d-(iii)
D) a-(i), b-(ii), c-(iii), d-(iv)

View Answer

Related Questions - 4


स्त्रीलिंग शब्द है-


A) सलाद
B) सनक
C) सारस
D) सलाम

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में पुल्लिंग शब्द है-


A) सरसों
B) मकई
C) सारस
D) मूँग

View Answer