Question :

दिए गए विकल्पों में से ‘पंडित’ का स्त्रीलिंग कौन-सा है?


A) पंडिताइन
B) पंडिति
C) पंडीती
D) पंडितपत्नी

Answer : A

Description :


‘पंडित’ का स्त्रीलिंग शब्द पंडिताइन है। व्यवसाय बोधक, जाति बोधक तथा उपनाम वाचक शब्दों के अंतिम स्वर का लोपकर उनमें कहीं इन और कहीं आइन प्रत्यय लगाकर स्त्रीलिंग बनाया जाता है, जैसे – तेल-तेलिन, ठाकुर-ठकुराइन।


Related Questions - 1


इनमें पुल्लिंग शब्द कौन-सा है?


A) दया
B) निर्धनता
C) बुढ़ापा
D) दुर्घटना

View Answer

Related Questions - 2


विकल्पों में से पुल्लिंग शब्द का चयन करें।


A) तेजस्वी
B) परोपकारिणी
C) तपस्विनी
D) हंसिनी

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में कौन-सा पुल्लिंग शब्द है?


A) गिलहरी
B) कोयल
C) खटमल
D) मक्खी

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में कौन-सा स्त्रीलिंग शब्द है?


A) नमक
B) लौंग
C) भात
D) पनीर

View Answer

Related Questions - 5


‘कृष्ण’ शब्द का स्त्रीलिंग शब्द पहचानिए।


A) कृष्णा
B) कृष्ण
C) कृषा
D) कृश

View Answer