Question :

दिए गए विकल्पों में से ‘पंडित’ का स्त्रीलिंग कौन-सा है?


A) पंडिताइन
B) पंडिति
C) पंडीती
D) पंडितपत्नी

Answer : A

Description :


‘पंडित’ का स्त्रीलिंग शब्द पंडिताइन है। व्यवसाय बोधक, जाति बोधक तथा उपनाम वाचक शब्दों के अंतिम स्वर का लोपकर उनमें कहीं इन और कहीं आइन प्रत्यय लगाकर स्त्रीलिंग बनाया जाता है, जैसे – तेल-तेलिन, ठाकुर-ठकुराइन।


Related Questions - 1


निम्नलिखित शब्दों मे किस एक का लिंग परिवर्तन हिन्दी भाषा में प्रचलित नहीं है?


A) चाचा
B) बहन
C) कोयल
D) भैंसा

View Answer

Related Questions - 2


‘सप्ताह में सात दिन होते हैं।’ प्रस्तुत वाक्य में “दिन” शब्द ______________ है।


A) पुल्लिंग
B) स्त्रीलिंग
C) उभयालिंग
D) कुछ भी नहीं

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द स्त्रीलिंग है?


A) हाथी
B) मोती
C) पानी
D) नकेल

View Answer

Related Questions - 4


भील का स्त्रीलिंग है-


A) भालू
B) भीलनी
C) भिलीनी
D) भालना

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित विकल्पों में से “दाता” शब्द का स्त्रीलिंग शब्द चुनिए।


A) दताइन
B) दाती
C) दात्रि
D) दात्री

View Answer