Question :
A) ऊँगली – एड़ी (स्त्रीलिंग)
B) कलाई – तलवा (पुल्लिंग)
C) बाँह – जाँघ (स्त्रीलिंग)
D) हाथ – पैर (पुल्लिंग)
Answer : B
शरीर के अंग के आधार पर दिए गए स्त्रीलिंग और पुल्लिंग शब्दों का सही जोड़ा कौन-सा है?
A) ऊँगली – एड़ी (स्त्रीलिंग)
B) कलाई – तलवा (पुल्लिंग)
C) बाँह – जाँघ (स्त्रीलिंग)
D) हाथ – पैर (पुल्लिंग)
Answer : B
Description :
शरीर के अंग के आधार पर कलाई (स्त्रीलिंग), तलवा (पुल्लिंग) शब्दों का सही जोड़ा है, शेष विकल्प प्रश्नानुसार असंगत हैं।
Related Questions - 1
Related Questions - 2
निम्न कथनों पर विचार कीजिये और सही उत्तर चुनिएः
1. उकारांत तथा आकारांत पुल्लिंग शब्दों को ईकारांत कर देने से वे स्त्रीलिंग हो जाते हैं।
2. जातिबोधक शब्दों के अंतिम स्वर का लोप कर उनमें कहीं ‘इन’ और कही ‘आइन’ प्रत्यय लगाकर स्त्रीलिंग बनाया जाता है।
A) केवल 1 सही है
B) केवल 2 सही है
C) 1 और 2 दोनों सही है
D) 1 और 2 दोनों गलत है
Related Questions - 3
Related Questions - 4
लिंग सम्बन्धी अनुपयुक्त विकल्प निम्नलिखित में से कौन-सा है?
A) भगवन - भगवती
B) कर्ता - कत्री
C) विद्वान - विदुषी
D) सम्राट - साम्राज्ञी