Question :

दिए गए विकल्पों में से ‘गेह’ के समानार्थी शब्द कौन से है?


A) तम, तमस, तिमिर
B) सभा, परिषद, गोष्ठी
C) कंचन, हेम, स्वर्ण
D) सदन, भवन, निकेतन

Answer : D

Description :


इस प्रकार समानार्थी शब्द हैं-

 

गेह – सदन, भवन, निकेतन।

अंधकार – तम, तमस, तिमिर।

सभा – परिषद, गोष्ठी, बैठक।

सोना – कंचन, हेम, स्वर्ण।


Related Questions - 1


निम्न में से अनुपयुक्त समानार्थी जोड़ा पहचानिए।


A) बादल-नीर
B) केश-बाल
C) केला-कदली
D) द्रव्य-वित्त

View Answer

Related Questions - 2


‘तमस’ शब्द का समानार्थी शब्द दिए गए विकल्पों में से कौन – सा है?


A) तमाशा
B) प्रकाश
C) रस्सी
D) अंधकार

View Answer

Related Questions - 3


इन शब्दों में से कौन-सा शब्द ‘चन्द्रमा’ का समानार्थी है?


A) अंशु
B) दिनेश
C) रश्मि
D) इन्दु

View Answer

Related Questions - 4


‘रतिपति’ शब्द का समानार्थी शब्द पहचानिए।


A) निशाचर
B) जगदीश
C) पंचशर
D) अलकापुरी

View Answer

Related Questions - 5


समानार्थी शब्द के आधार पर ‘यमुना’ शब्द के लिए उचित समूह को चुनिए।


A) तरंगिनी, तटिनी, कालिंदी
B) अंबुद, कालिंदी, सूर्यसुता
C) कालिंदी, कृष्णा, सूर्यसुता
D) कृष्णा, सूर्यसुता, तटिनी

View Answer