Question :

“ कर ” का अर्थ टैक्स होता है। कर का अन्य अर्थ ______________ होता है।


A) समय
B) सर्प
C) धन
D) सूंड

Answer : D

Description :


‘कर’ का अर्थ टैक्स होता है। यह एक अनेकार्थी शब्द है। कर के अन्य अर्थ – हाथ, किरन, ओला, सूंड। जबकि धन ‘अर्थ’ के अनेकार्थी शब्द है।


Related Questions - 1


‘ रसाल ’ शब्द का अर्थ है-


A) आम
B) केला
C) पक्षी
D) चमक

View Answer

Related Questions - 2


निर्देश : नीचे प्रत्येक में चार शब्दों के समूह हैं। एक शब्द बेमेल है, उसका चयन कीजिए।


A) अनिष्ट
B) अशुभ
C) अहित
D) हानि

View Answer

Related Questions - 3


‘अचल’ शब्द का अर्थ है ‘स्थिर’ और दूसरा अर्थ है-


A) चलायमान
B) निश्चल
C) स्थविर
D) गतिमान

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित अनेकार्थी शब्द का दूसरा अर्थ बताइए।

 

‘ कनक - धतुरा ’


A) प्रसाद
B) कसौटी
C) आभूषण
D) सोना

View Answer

Related Questions - 5


‘ नवनीत ’ शब्द का सही अर्थ है-


A) घी
B) नवीन
C) आकाश
D) मक्खन

View Answer