Question :

निम्नलिखित में कौन-सा शब्द ‘निशीथ’ का पर्यायवाची नहीं है?


A) रात्रि
B) रजनी
C) तम
D) निशा

Answer : C

Description :


‘निशीथ’ का पर्यायवाची शब्द तम नहीं है, बल्कि यह अधकार का पर्याय है।

अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

अंधकार – तिमिर, अंधियारा, ध्वान्त, अँधेरा, तमिस्त्रा।

निशीथ – विभावरी, शर्वरी, तमी, विभा।


Related Questions - 1


‘ पुलोमा ’ का पर्यावाची शब्द है-


A) शची
B) उमा
C) कंज
D) पंचशर

View Answer

Related Questions - 2


‘ मोर ’ का पर्यायवाची इनमें से क्या है?


A) कलापी
B) तड़ित
C) विशिख
D) विलक्षण

View Answer

Related Questions - 3


आकाश में चंद्रमा चमक रहा है।

 

रेखांकित शब्द का पर्यायवाची नहीं है-


A) व्योम
B) गगन
C) रसाल
D) नभ

View Answer

Related Questions - 4


‘ बिजली ’ शब्द का पर्यायवाची नहीं है-


A) वितुंडा
B) दामिनी
C) चंचला
D) तड़ित

View Answer

Related Questions - 5


निम्न में से कौन-सा विकल्प सजगता का पर्यायवाची नहीं है?


A) प्रमाद
B) सतर्कता
C) होशियारी
D) चौकन्नापन

View Answer