Question :
A) रात्रि
B) रजनी
C) तम
D) निशा
Answer : C
निम्नलिखित में कौन-सा शब्द ‘निशीथ’ का पर्यायवाची नहीं है?
A) रात्रि
B) रजनी
C) तम
D) निशा
Answer : C
Description :
‘निशीथ’ का पर्यायवाची शब्द तम नहीं है, बल्कि यह अधकार का पर्याय है।
अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-
अंधकार – तिमिर, अंधियारा, ध्वान्त, अँधेरा, तमिस्त्रा।
निशीथ – विभावरी, शर्वरी, तमी, विभा।
Related Questions - 1
Related Questions - 2
निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए और सही उत्तर चुनिएः
1. हिंदी के पर्यायवाची शब्द संस्कृत के तद्भव शब्द हैं।
2. पर्यायवाची शब्द को ‘प्रतिशब्द’ भी कहते है।
3. जिन शब्दों के अर्थ में समानता हो, उन्हें ‘पर्यायवाची शब्द’ कहते हैं।
A) केवल 1 सही है
B) केवल 2 सही है
C) 1 और 3 सही है
D) 2 और 3 सही है
Related Questions - 3
पर्यायवाची की दृष्टि से एक वर्ग शुद्ध है-
A) सिंह, पंचानन, नाहर, मृगारि
B) सूर्य, रवि, दिनकर, तरणी
C) अग्नि, पावक, अनल, पिशुन
D) महेश, रमेश, भूतेश, सतीश
Related Questions - 4
निम्नलिखित में से ‘विचित्र’ का पर्यायवाची क्या होगा?
A) विरुद्ध
B) प्रतिकूल
C) विलक्षण
D) विपरीत