Question :

‘ मृगेन्द्र ’ का पर्यायवाची शब्द है-


A) कुरंग
B) केसरी
C) भुजंग
D) तुरंग

Answer : B

Description :


‘मृगेन्द्र’ का पर्यायवाची शब्द केसरी है, इसके अन्य पर्याय – व्याघ्र, मृगराज, पुण्डरीक, केहरि।

अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

भुजंग – सर्प, नाग, विषधर, अहि।

तुरंग – सैंधव, दधिका, सर्ता, अश्व, बाजी।


Related Questions - 1


‘ क्रोध ’ शब्द का पर्यायवाची है-


A) संताप
B) अमर्ष
C) वैमनस्य
D) भीति

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए और सही उत्तर चुनिएः

 

1. हिंदी के पर्यायवाची शब्द संस्कृत के तद्भव शब्द हैं।

2. पर्यायवाची शब्द को ‘प्रतिशब्द’ भी कहते है।

3. जिन शब्दों के अर्थ में समानता हो, उन्हें ‘पर्यायवाची शब्द’ कहते हैं।


A) केवल 1 सही है
B) केवल 2 सही है
C) 1 और 3 सही है
D) 2 और 3 सही है

View Answer

Related Questions - 3


‘ बहिन ’ का पर्यायवाची शब्द नहीं है-


A) भगिनी
B) सहगर्भिणी
C) बांधवी
D) चित्रक

View Answer

Related Questions - 4


‘ राजीव ’ शब्द का पर्याय है-


A) तामरस
B) पारद
C) रसाल
D) कुमुद

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से एक ‘नदी’ का पर्यायवाची शब्द नहीं हैं-


A) निम्नगा
B) त्रिपथगा
C) कूलंकषा
D) कूलवती

View Answer