Question :
A) कुरंग
B) केसरी
C) भुजंग
D) तुरंग
Answer : B
‘ मृगेन्द्र ’ का पर्यायवाची शब्द है-
A) कुरंग
B) केसरी
C) भुजंग
D) तुरंग
Answer : B
Description :
‘मृगेन्द्र’ का पर्यायवाची शब्द केसरी है, इसके अन्य पर्याय – व्याघ्र, मृगराज, पुण्डरीक, केहरि।
अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-
भुजंग – सर्प, नाग, विषधर, अहि।
तुरंग – सैंधव, दधिका, सर्ता, अश्व, बाजी।
Related Questions - 1
Related Questions - 2
इनमें से किस शब्द के पर्यायवाची गलत हैं?
A) कमल – जलज, पंकज, सरोज
B) पुष्प – कुसुम, फूल, सुमन
C) सरस्वती – गिरा, भारती, वाणी
D) सूर्य – दिवस, याम, वासर
Related Questions - 3
‘व्यवहार’ और ‘मत’ शब्दों के सही पर्याय हैं-
A) ‘आचार’ और ‘विचार’
B) ‘आचरण’ और ‘सिद्धान्त’
C) ‘विचार’ और ‘राय’
D) ‘बरताव’ और ‘निर्णय’
Related Questions - 4
निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए और सही उत्तर चुनिएः
1. हिंदी के पर्यायवाची शब्द संस्कृत के तद्भव शब्द हैं।
2. पर्यायवाची शब्द को ‘प्रतिशब्द’ भी कहते है।
3. जिन शब्दों के अर्थ में समानता हो, उन्हें ‘पर्यायवाची शब्द’ कहते हैं।
A) केवल 1 सही है
B) केवल 2 सही है
C) 1 और 3 सही है
D) 2 और 3 सही है