Question :

‘ मृगेन्द्र ’ का पर्यायवाची शब्द है-


A) कुरंग
B) केसरी
C) भुजंग
D) तुरंग

Answer : B

Description :


‘मृगेन्द्र’ का पर्यायवाची शब्द केसरी है, इसके अन्य पर्याय – व्याघ्र, मृगराज, पुण्डरीक, केहरि।

अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

भुजंग – सर्प, नाग, विषधर, अहि।

तुरंग – सैंधव, दधिका, सर्ता, अश्व, बाजी।


Related Questions - 1


‘मोक्ष’ का पर्यायवाची शब्द है-


A) मौत
B) प्राणान्त
C) छुटकारा
D) अवसान

View Answer

Related Questions - 2


निर्देश : दिए गए शब्द का पर्यायवाची (समानार्थक शब्द) के लिए चार-चार विकल्प दिए गए है। उचित विकल्प चुनिए : 

 

मिथ्या


A) इनमें से कोई नहीं
B) काल्पनिक
C) सच्चा
D) झूठा

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित शब्दों के क्रमशः पर्यायवाची शब्द होंगे-

 

पार्वती, पुत्र, पृथ्वी


A) शिवा, अवनि, आत्मजा
B) रुद्राणी, नंदन, अवनि
C) उमा, सुत, सुधा
D) सुमन, सुता, वसुधा

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द ‘सीता’ का एक पर्याय नहीं है?


A) जानकी
B) भूमिजा
C) हेमा
D) वैदेही

View Answer

Related Questions - 5


खगेश का पर्यायवाची है-


A) वासुदेव
B) वाक्
C) वैनतेय
D) विधु

View Answer