Question :

युग्म शब्द की कौन-सी जोड़ी सही है?


A) न्याय - अन्याय
B) धार - पृथ्वी
C) अचल - अचला
D) मान - अपमान

Answer : C

Description :


अचल – अचला शब्द-युग्म की जोड़ी सही है। जिसका अर्थ – पर्वत – पृथ्वी होता है।

 

अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

न्याय – अन्याय (विलोम), धरा – पृथ्वी (शब्दार्थ), मान – अपमान (विलोम)।


Related Questions - 1


विराट का विलोम शब्द है-


A) वृहद्
B) वृहत्
C) छोटापन
D) क्षुद्र

View Answer

Related Questions - 2


आलोक शब्द का विलोम है।


A) अद्भुत
B) अज्ञात
C) अंधकार
D) रात्रि

View Answer

Related Questions - 3


उत्थान का विलोम शब्द है -


A) पतन
B) उड़ान
C) ऊर्ध्व
D) ध्रव

View Answer

Related Questions - 4


अनुलोम शब्द का विलोम है-


A) सुलोम
B) प्रतिलोम
C) अनलोम
D) अवलोम

View Answer

Related Questions - 5


सहोदर शब्द के विलोम शब्द चुनें।


A) परोदर
B) अधर
C) अन्योदर्य
D) कुधर

View Answer