Question :

युग्म शब्द की कौन-सी जोड़ी सही है?


A) न्याय - अन्याय
B) धार - पृथ्वी
C) अचल - अचला
D) मान - अपमान

Answer : C

Description :


अचल – अचला शब्द-युग्म की जोड़ी सही है। जिसका अर्थ – पर्वत – पृथ्वी होता है।

अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

न्याय – अन्याय (विलोम), धरा – पृथ्वी (शब्दार्थ), मान – अपमान (विलोम)।


Related Questions - 1


‘पक्षपाती होने की अपेक्षा ________________ रहने वाले का सम्मान होता है।’ इस वाक्य में पक्षपाती शब्द का विलोम शब्द बताइए, जो कि स्थान में सही अर्थ बतलाता है।


A) सदाचारी
B) नीतिवान
C) अनुशासित
D) निष्पक्ष

View Answer

Related Questions - 2


‘ अनभिज्ञ ’ का विलोम है-


A) अज्ञ
B) प्रज्ञ
C) अभिज्ञ
D) अविज्ञ

View Answer

Related Questions - 3


‘ गुण ’ शब्द का विलोम है-


A) दोष
B) गुड़
C) गुणा
D) गृहस्थ

View Answer

Related Questions - 4


‘ स्वप्न ’ का विलोम है-


A) दिवास्वप्न
B) खुमारी
C) निद्रा
D) जागरण

View Answer

Related Questions - 5


विलोम शब्दों की दृष्टि से इनमें एक युग्म गलत है, वह है-


A) अमित - परिमित
B) सत्कार - निरस्कार
C) आच्छादित - परिच्छन्न
D) सुख - दुःख

View Answer