Question :

युग्म शब्द की कौन-सी जोड़ी सही है?


A) न्याय - अन्याय
B) धार - पृथ्वी
C) अचल - अचला
D) मान - अपमान

Answer : C

Description :


अचल – अचला शब्द-युग्म की जोड़ी सही है। जिसका अर्थ – पर्वत – पृथ्वी होता है।

 

अन्य विकल्प सम्बन्धित हैं-

न्याय – अन्याय (विलोम), धरा – पृथ्वी (शब्दार्थ), मान – अपमान (विलोम)।


Related Questions - 1


गौरव का विलोम शब्द है- 


A) लाघव
B) लघुत्व
C) लघुता
D) लघुतम

View Answer

Related Questions - 2


परिश्रम का विलोम शब्द है-


A) आश्रम
B) विश्रम
C) विश्राम
D) बिश्रांत

View Answer

Related Questions - 3


ऊर्ध्व शब्द का सही विलोम शब्द क्या है? 


A) अधः
B) पुष्ट
C) क्षाणिक
D) अन्त

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में कौन-सा विलोम-युग्म त्रुटिपूर्ण है?


A) अनुग्रह - आग्रह
B) अन्नत - सान्त
C) जड़ - चेतन
D) आकृष्ट - विकृष्ट

View Answer

Related Questions - 5


विलोम की दृष्टि से एक युग्म अशुद्ध है-


A) आयात - निर्यात
B) दृश्य - अदृश्य
C) प्रत्यक्ष - परोक्ष
D) आमिष - सामिष

View Answer