Question :

हाल ही में जारी वैश्विक पासपोर्ट सूचकांक में भारत की रैंक क्या है?


A) 81वां
B) 82वां
C) 83वां
D) 84वां

Answer : B

Description :


हाल ही में जारी वैश्विक पासपोर्ट सूचकांक में भारत ने 82वां रैंक हासिल किया है. भारतीय नागरिक इंडोनेशिया, मलेशिया और थाईलैंड जैसे लोकप्रिय गंतव्यों सहित 58 देशों में वीजा-मुक्त यात्रा कर सकते है. यूके स्थित हेनले पासपोर्ट इंडेक्स ने यह रैंक जारी की है. रैंकिंग में में सिंगापुर शीर्ष स्थान पर है, जिसके नागरिकों को 195 देशों में वीज़ा-मुक्त प्रवेश की सुविधा प्राप्त है. 


Related Questions - 1


डिक शूफ़ हाल ही में किस देश के नए प्रधानमंत्री बने है?


A) नीदरलैंड
B) अर्जेंटीना
C) पुर्तगाल
D) इटली

View Answer

Related Questions - 2


महिला टी20I में सर्वाधिक रन बनाने वाली भारतीय खिलाड़ी कौन बनीं है?


A) स्मृति मांधना
B) हरमनप्रीत कौर
C) शेफाली वर्मा
D) दीप्ति शर्मा

View Answer

Related Questions - 3


हाल ही में किस बैंक ने 'एमएसएमई सहज' सुविधा की शुरुआत की है?


A) एसबीआई
B) पीएनबी
C) येस बैंक
D) एक्सिस बैंक

View Answer

Related Questions - 4


पेरिस ओलंपिक 2024 के उद्घाटन समारोह में भारत के ध्वजवाहक कौन होंगे?


A) पीवी सिंधु
B) गगन नारंग
C) शरथ कमल
D) A और C दोनों

View Answer

Related Questions - 5


केंद्रीय बजट 2024-25 में 'खेलो इंडिया' पहल के लिए कितने करोड़ रुपये आवंटित किये गए है?


A) 700 करोड़
B) 800 करोड़
C) 900 करोड़
D) 1000 करोड़

View Answer