हाल ही में जारी वैश्विक पासपोर्ट सूचकांक में भारत की रैंक क्या है?
A) 81वां
B) 82वां
C) 83वां
D) 84वां
Answer : B
Description :
हाल ही में जारी वैश्विक पासपोर्ट सूचकांक में भारत ने 82वां रैंक हासिल किया है. भारतीय नागरिक इंडोनेशिया, मलेशिया और थाईलैंड जैसे लोकप्रिय गंतव्यों सहित 58 देशों में वीजा-मुक्त यात्रा कर सकते है. यूके स्थित हेनले पासपोर्ट इंडेक्स ने यह रैंक जारी की है. रैंकिंग में में सिंगापुर शीर्ष स्थान पर है, जिसके नागरिकों को 195 देशों में वीज़ा-मुक्त प्रवेश की सुविधा प्राप्त है.
Related Questions - 1
'जीवन समर्थ' पहल हाल ही में किस संस्था ने शुरू की है?
A) नीति आयोग
B) विदेश मंत्रालय
C) एलआईसी
D) शिक्षा मंत्रालय
Related Questions - 2
मनोलो मार्केज़ को भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम का मुख्य कोच बनाया गया वह किस देश के है?
A) स्पेन
B) जर्मनी
C) ऑस्ट्रेलिया
D) अर्जेन्टीना
Related Questions - 3
महिला टी20I में सर्वाधिक रन बनाने वाली भारतीय खिलाड़ी कौन बनीं है?
A) स्मृति मांधना
B) हरमनप्रीत कौर
C) शेफाली वर्मा
D) दीप्ति शर्मा
Related Questions - 4
भारतीय सिनेमा में योगदान के लिए किसे आईएफएफएम द्वारा सम्मानित किया जायेगा?
A) शाहरुख़ खान
B) अजय देवगन
C) अक्षय कुमार
D) राम चरण
Related Questions - 5
शंघाई सहयोग संगठन में नए सदस्य के रूप में कौन सा देश शामिल हुआ है?
A) बेलारूस
B) अजरबेजान
C) ऑस्ट्रिया
D) तुर्किये