Question :

अगले साल जुलाई तक रेलवे कनेक्टिविटी के तहत आने वाला पूर्वोत्तर क्षेत्र का चौथा राजधानी शहर कौन सा होगा?


A) गुवाहाटी
B) अगरतला
C) आइजोल
D) ईटानगर

Answer : C

Description :


मिजोरम का आइजोल अगले साल जुलाई तक रेलवे कनेक्टिविटी के तहत आने वाला पूर्वोत्तर क्षेत्र का चौथा राजधानी शहर होगा. पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (एनएफआर) आइजोल के पास सैरांग तक नया ब्रॉड गेज (बीजी) ट्रैक बिछा रहा है. गुवाहाटी (राजधानी दिसपुर से सटा हुआ), त्रिपुरा की राजधानी अगरतला और अरुणाचल प्रदेश का नाहरलागुन (राजधानी शहर ईटानगर से सटा हुआ) पहले से ही रेलवे नेटवर्क से जुड़े हुए हैं.


Related Questions - 1


संयुक्त सैन्य अभ्यास मैत्री का आयोजन भारत और किस देश के बीच किया जाता है?


A) थाईलैंड
B) जापान
C) फ्रांस
D) ब्रिटेन

View Answer

Related Questions - 2


किस भारतीय युद्धपोत की मदद से ओमान तट के पास से भारतीयों को बचाया गया?


A) आईएनएस टेग
B) आईएनएस विक्रांत
C) आईएनएस दिल्ली
D) आईएनएस खुखरी

View Answer

Related Questions - 3


युकी भांबरी ने फ्रांस के अल्बानो ओलिवेटी के साथ कौन सा युगल ख़िताब जीता?


A) मियामी ओपन
B) स्विस ओपन
C) दुबई ओपन
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


हाल ही में ख़बरों में रहा मिनामी-टोरिशिमा द्वीप किस देश से सम्बंधित है?


A) चीन
B) फ्रांस
C) जापान
D) दक्षिण कोरिया

View Answer

Related Questions - 5


हाल ही में किस राज्य में 'लड़का भाऊ' योजना शुरू की गयी है?


A) महाराष्ट्र
B) गुजरात
C) मध्य प्रदेश
D) राजस्थान

View Answer