एल्बिनिजम जागरूकता दिवस निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
A) 13 जून
B) 14 जून
C) 15 जून
D) 16 जून
Answer : A
Description :
अंतरराष्ट्रीय एल्बिनिजम जागरूकता दिवस हर साल 13 जून को मनाया जाता है। यह दिन संयुक्त राष्ट्र द्वारा 2014 में घोषित किया गया था ताकि एल्बिनिजम से प्रभावित लोगों के अधिकारों और कल्याण को बढ़ावा दिया जा सके। एल्बिनिजम एक आनुवंशिक स्थिति है जिसमें त्वचा, बालों और आँखों में मेलेनिन की कमी होती है, जिसके कारण प्रभावित लोग सामाजिक भेदभाव और स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करते हैं। इस दिन जागरूकता अभियान और शैक्षिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।
Related Questions - 1
एटियेन-एमिले बौलियू का 98 वर्ष की आयु में निधन हो गया। वे कौन थे?
A) अंतरिक्ष यात्री
B) नर्तक
C) वैज्ञानिक
D) अभिनेता
Related Questions - 2
पोलैंड के 2025 के राष्ट्रपति चुनाव के दूसरे दौर में किसने जीत हासिल की?
A) कारोल नव्रॉकी
B) आंद्रेज़ डूडा
C) राफेल त्र्ज़ास्कोव्स्की
D) हेल्गा श्मिड
Related Questions - 3
निम्न में से किस देश में बहुराष्ट्रीय सैन्य अभ्यास खान क्वेस्ट के 22वें संस्करण का आयोजन किया जाएगा?
A) संयुक्त अरब अमीरात
B) सऊदी अरब
C) मंगोलिया
D) छत्तीसगढ़
Related Questions - 4
हैदराबाद में आयोजित कार्यक्रम में 72वीं नई मिस वर्ल्ड कौन चुनी गई हैं?
A) क्रिस्टीना पिस्ज़कोवा
B) नंदिनी गुप्ता
C) सुचाता चुआंगसरी
D) मोनिका केज़िया सेम्बिरिंग
Related Questions - 5
विक्रम सुगुमरन का 47 वर्ष की आयु में निधन हो गया। वे कौन थे?
A) भूवैज्ञानिक
B) एथलीट
C) राजनेता
D) फिल्म निर्देशक