निर्देश :- नीचे दिए गए प्रश्न में ऊपर दो शब्द दिए गए हैं, जोकि आपस में किसी प्रकार से सम्बन्धित हैं, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक विकल्प में भी है, उस विकल्प को ज्ञात कीजिए।
Thirst : Water : : ?
A) Appetite : Meal
B) Poison : Death
C) Ice : Cold
D) Sun : Energy
Answer : A
Description :
Related Questions - 1
निर्देश : निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर चार विकल्प समुच्चयों के रुप में दिए गए हैं, इनमें से उस संख्या समुच्चय को चुनिए, जो प्रश्न में दिए गए संख्या समुच्चय से अधिकतम मेल खाता हो।
(1050, 210, 42)
A) (95, 19, 3)
B) (60, 12, 2)
C) (125, 25, 6)
D) (75, 15, 3)
Related Questions - 2
मुख का अभिव्यक्ति से वही सम्बन्ध है, जो संगीत का _________ से है।
A) ध्वनि
B) कर्ण
C) धुन
D) यन्त्र
Related Questions - 3
निर्देश :- निम्न प्रश्न में चिन्ह (: :) के बाई ओर दो अक्षर-युग्म दिए गए है, जिनमें आपस में किसी प्रकार से कोई सम्बन्ध है, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध चिन्ह (: :) के दाई ओर दिए गए अक्षर-युग्म तथा उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक अक्षर-युग्म के बीच में भी है, वही विकल्प आपका उत्तर है। सही विकल्प को चुनिए।
GFEH : MLKN : : ONMP : ?
A) STRQ
B) LKJN
C) UTSV
D) MLKO
Related Questions - 4
True, False से सम्बन्धित है, जैसे कि straight सम्बन्धित है।
A) Lend
B) Tend
C) Curve
D) Mend
Related Questions - 5
निर्देश : निम्नलिखित प्रश्नों में चिन्ह (: :) के बाई ओर दो शब्द दिए गए हैं, जोकि आपस में किसी प्रकार सम्बन्धित हैं, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध चिन्ह (: :) के दाई ओर दिए गए शब्द तथा उसके नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक शब्द के बीच में भी हैं, वही विकल्प आपका उत्तर है। सही विकल्प को चुनिए।
काउगर : दक्षिण अमेरिका : : ओकापी : ?
A) भारत
B) मध्य अफ्रीका
C) उत्तरी अमेरिका
D) पाकिस्तान