निर्देश :- नीचे दिए गए प्रश्न में ऊपर दो शब्द दिए गए हैं, जोकि आपस में किसी प्रकार से सम्बन्धित हैं, ठीक उसी प्रकार का सम्बन्ध नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक विकल्प में भी है, उस विकल्प को ज्ञात कीजिए।
Profit : Loss : : ?
A) Success : Failure
B) Whole : Part
C) Adult : Child
D) Rupee : Paisa
Answer : A
Description :
Related Questions - 1
निर्देश :- नीचे दिए गए प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से वह युग्म चुनें, जो पहले युग्म के शब्दों की भाँति आपस में सम्बन्धित हो।
रेफ्रिजरेटर : ठण्डा : : ?
A) देखना : टेलीविजन
B) बैठना : कुर्सी
C) फोन : बात करना
D) सुनना : रेडियो
Related Questions - 2
निर्देश :- नीचे दिए गए प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से वह युग्म चुनें, जो पहले युग्म के शब्दों की भाँति आपस में सम्बन्धित हो।
क्रिया : प्रतिक्रिया : : ?
A) उद्दीपन : अनुक्रिया
B) पुस्तक : आवरण
C) गोलीकाण्ड : दौड़
D) जन्म : मृत्यु
Related Questions - 3
निर्देश : नीचे दिए गए प्रश्नों में प्रश्नवाचक चिह्र (?) के स्थान पर क्या आएगा?
IC : 6 : : DP : ?
A) 14
B) 10
C) 12
D) 16
Related Questions - 4
निर्देश :- निम्न प्रश्न में शब्दों के कुछ युग्म दिए गए हैं। इनमें अन्त वाला युग्म अपूर्ण है। प्रत्येक प्रश्न के नीचे चार वैकल्पिक शब्द दिए गए हैं, जिनमें से एक शब्द उपरोक्त अन्तिम अपूर्ण युग्म को पूरा कर सकता है। बताइए कि वह कौन-सा शब्द है?
tip → Pit, gum → mug, pool → ?
A) ploo
B) topo
C) lopo
D) loop
Related Questions - 5
ताले का चाबी से वही सम्बन्ध है, जो अपराध का _________ से है।
A) जाँच
B) रहस्य
C) अपराधी
D) दोषसिद्धि